भारी बारिश से पीएचसी आसनबनी में तालाब जैसा नजारा

पीएचसी परिसर में जलजमाव से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ मरीजों को भी पीएचसी तक आने-जाने में परेशानी हो रही है.

By ANAND JASWAL | July 15, 2025 8:21 PM
an image

रानीश्वर. सोमवार की रात हुई भारी बारिश से पीएचसी आसनबनी परिसर में जलजमाव हो जाने से तथा निकासी व्यवस्था नहीं रहने से परिसर में तालाब जैसा नजारा दिख रहा है. वहीं पीएचसी के सामने आसनबनी-हरिपुर सड़क पर भी बारिश का जल जमा हो गया है. पीएचसी परिसर में जलजमाव से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ मरीजों को भी पीएचसी तक आने-जाने में परेशानी हो रही है. यहां दो साल पहले सड़क किनारे निकासी नाली निर्माण कराया गया है. पर निकासी नाली ठीक से नहीं बनाये जाने से समस्या बरकरार रह गया है. पीएचसी की एएनएम गीता कुमारी ने बताया कि जब-जब भारी बारिश होती है, तब-तब हमलोगों को परेशानी झेलनाी पड़ती है.

खेत में भर गया पानी, बढ़ गयी किसानों की परेशानी :

उधर, भारी बारिश से सभी छोटी-बड़ी नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. सभी डैम में भी जलस्तर बढ़ा है. निचले स्तर के धान खेतों में पानी जमा हो जाने से बहुत सारे जगहों पर रोपे गये धान की फसल भी डूब गये हैं. कच्ची सड़कों पर कीचड़ भर गया है. ग्रामीणों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है. प्रखंड मुख्यालय रानीश्वर से मिली जानकारी के अनुसार यहां 56 मिलीमीटर बारिश हुई है. मसानजोर में 90 मिमी, हरिपुर में 73.6 मिमी, कुशियारी में 94.6 मिमी तथा महारो में 136.8 मिमी बारिश हुई है. मंगलवार की सुबह मसानजोर डैम का जलस्तर 385.10 फीट रिकॉर्ड किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version