दुमका में बेटी की शादी का कार्ड देने आये बड़े भाई की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Dumka Crime News: दुमका में छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बड़ा भाई अपनी बेटी की शादी का कार्ड देने के लिए उसके घर गया था.

By Sameer Oraon | April 2, 2025 8:56 PM
an image

दुमका : दुमका जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सरसरिया गांव में मंगलवार की देर शाम बेटी की शादी का कार्ड देने आये 50 वर्षीय सनातन हांसदा को छोटे भाई माइकल हांसदा ने कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. सगे भाई की हत्या के बाद भाग रहे आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़ कर खंभा से बांध दिया. इसके बाद गांव पहुंच कर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है. बुधवार को बेटे अर्जुन हांसदा के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. आरोपित को जेल भेज दिया गया है.

छोटे भाई को शादी का कार्ड देने के लिए पहुंचा था घर

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भारूडीह गांव के सनातन हांसदा की दो बेटी और तीन बेटे हैं. पूरा परिवार खेती करता है. सनातन ने बड़ी बेटी शादी तय कर दी. पांच मई को उसकी बारात आने वाली है. पिता बेटी की शादी तय हो जाने से बहुत खुश थे. मंगलवार की शाम वह सरसरिया गांव में रहने वाले छोटे भाई माइकल हांसदा को शादी का कार्ड देने गया था. वहां पहुंचने के बाद किसी बात पर नशे में धुत्त छोटे भाई से बहस हो गयी.

Also Read: देवघर में फुट ओवरब्रिज की सीढ़ी से गिरकर वृद्ध की मौत, ट्रेन पकड़ने जाने के दौरान हुआ हादसा

छोटे भाई ने पीछे से किया हमला

बहस के बाद सनातन जैसे ही घर जाने के लिए बाहर निकला तो पीछे से माइकल ने कुल्हाड़ी से तीन चार बार हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. शोर मचाने पर गांव के लोगों ने भाग रहे आरोपित को घेर लिया और खंभे से बांधने के बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस का कहना है कि हत्या का मामला दर्ज कर माइकल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version