ग्रीस लगे खंभे से मिठाई व ईनाम की राशि भरे कलश उतारने को पहुंची थी 15 टीमें, चांदोपानी की टीम ने उतारा घड़ा

घड़ा उतारने की पारंपरिक प्रतियोगिता के साथ यज्ञ मैदान में दुर्गा पूजा मेला संपंन्न] भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने किया पुरस्कृत

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 11:57 PM
an image

दुमका. मुंबई की दही हांडी की तर्ज पर दुमका में ग्रीस लगे खंबे से घड़ा उतारने की प्रतियोगिता काफी रोमांचक होती है, जिस तक पहुंचने के लिए प्रतिभागी टीम एक के उपर एक खड़े होते हैं और घड़ा उतारने की जुगत करते हैं. इस बीच किसी का संतुलन बिगड़ता है, तो भरभरा कर लोग फिसलकर नीचे आ जाते हैं. इस दौरान लोगों को गुदगुदाने व ठहाके लगाने को मजबूर करने वाली इस प्रतियोगिता को देखने पूरा यज्ञ मैदान इस बार भी खचाखच भरा हुआ था. रविवार को दुमका शहर में इस यज्ञ मैदान दुर्गा पूजा मेला में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. अच्छी संख्या में आदिवासी स्त्री-पुरूष और बच्चे मेला में आए थे. घड़ा उतारने के इस परंपरागत खेल में आदिवासियों की कुल 15 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें ननकू कुरूआ, गुहियाजोरी, वालीडीह, आधीपूर, खेरापाड़ा, सागवहरि, कोदो गडरला, कनिकटोला, हिजला, चांदोपानी, दुमका, करवाटेाला, कुमरतिला, जिला स्कूल के टीमों ने घड़ा उतारने में लगी रहीं. जिसमें 13 नम्बर पर रहे चांदोपानी की टीम ने घड़ा उतारकर प्रथम पुरस्कार पाया. सभी टीमों को पूर्व मंत्री डॉ लुइस मरांडी के हाथों टीमों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर श्रीश्री 108 वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रमेश सिंहानिया, योग प्रशिक्षिका सोना शर्मा, छात्र चेतना संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष सह संवेदक हिमांश मिश्रा सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version