Dumka News: बासुकिनाथ श्रावणी मेले में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान की मौत
Dumka News: दुमका के बासुकिनाथ श्रावणी मेले में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान की मौत हो गयी है. मृतक का नाम विजय प्रसाद मंडल है. वह गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के बकसारा गांव का रहनेवाला था.
By Guru Swarup Mishra | July 29, 2024 3:59 PM
Dumka News: दुमका नगर : बासुकिनाथ श्रावणी मेले में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान की मौत हो गयी. मृतक विजय प्रसाद मंडल (51 वर्ष) गोड्डा जिले के पोड़ेयाहाट थाना क्षेत्र के बकसारा गांव का रहनेवाला था. पिछले दिनों विजय रात में खाना खाने के बाद बैरक में सो गया था, लेकिन वह सुबह नहीं जगा. साथियों ने जगाया, तो वह नहीं उठा. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
जरमुंडी स्वास्थ्य केंद्र ले जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
परिजनों ने जानकारी दी है कि 19 जुलाई को दुमका के बासुकिनाथ श्रावणी मेले में ड्यूटी को लेकर उसने योगदान किया था. शनिवार की रात खाना-खाने के बाद बैरक में सो गया था. सुबह नहीं उठने पर साथियों ने उसे जगाने का प्रयास किया. नहीं जागने पर आनन-फानन में उसे जरमुंडी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दो बच्चों के पिता थे विजय प्रसाद मंडल
अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर जरमुंडी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. वह दो बच्चों का पिता था.
यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .