बस के धक्के से बाइक सवार दंपती घायल

साहिबगंज जिला के बरहेट थाना क्षेत्र के लबरी-झबरी गांव का रहने वाला है

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:37 PM
an image

प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाईवे गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गुम्मामोड़ के पास यात्री बस डीलक्स की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती घायल हो गये हैं. दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर भागने में सफल रहा. हालांकि बस मालिक और घायल के परिजन दोनों संपर्क में है. दुर्घटना के बाद घायल हेमलाल पंडित के रिश्तेदार ने उन्हें अमड़ापाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया है. दुर्घटना संबंध में हेमलाल पंडित ने बताया कि वह साहिबगंज जिला के बरहेट थाना क्षेत्र के लबरी-झबरी गांव का रहने वाला है. बीते दिनों पति-पत्नी काठीकुंड गया हुए थे. मंगलवार सुबह दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे. इसी बीच गुम्मामोड़ के पास मुरारोई से अमड़ापाड़ा जा रही डीलक्स बस ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में हेमलाल पंडित का दायां पैर टूट गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version