योग दिवस पर दुमका में दिखा उत्साह, हर वर्ग ने किया योगाभ्यास

इंडोर स्टेडियम में उपायुक्त की अगुवाई में हुआ मुख्य कार्यक्रम. प्रशासनिक अफसरों से लेकर न्यायाधीश, स्कूली बच्चे व ग्रामीण तक शामिल हुए.

By ANAND JASWAL | June 21, 2025 9:50 PM
feature

संवाददाता, दुमका. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को जिले भर में योग का उल्लास देखने को मिला. जिला मुख्यालय से लेकर सुदूर गांवों तक लोगों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया. सरकारी दफ्तर, न्यायालय, थाना परिसर, स्कूल-कॉलेज से लेकर पंचायत भवनों तक में योग के आयोजन हुए. हर उम्र, हर वर्ग और हर तबके ने अपनी भागीदारी दर्ज करायी. उपायुक्त से लेकर छात्र और ग्रामीण तक पूरे समर्पण के साथ योग करते दिखे. योग प्रशिक्षकों ने सभी को विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान की विधियां करायीं.

योग को जीवनशैली में शामिल करने की अपील :

शहर के इंडोर स्टेडियम में मुख्य जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें उपायुक्त अभिजीत सिन्हा और पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार समेत प्रशासनिक अधिकारी, कर्मी, स्कूली बच्चे और योग प्रशिक्षक मौजूद थे. उपायुक्त ने योग को जन-जन तक पहुंचाने और दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि योग बीमारियों से बचाव के साथ शरीर और मन को संतुलित बनाता है. योगाचार्यों ने सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, अर्धचक्रासन, ताड़ासन आदि का अभ्यास कराया. सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय परिसर में एनएसएस प्रकोष्ठ द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया. योगाचार्य राकेश पराशर के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, एनएसएस स्वयंसेवकों सहित स्थानीय लोगों ने विभिन्न आसनों का अभ्यास किया. कुलपति प्रो डॉ कुनुल कांडिर ने कहा कि योग का जीवन में बहुत महत्व है. भारतीय संस्कृति में कर्मों में कुशलता को भी योग कहा जाता है. हम शरीर को स्वस्थ रखकर ही अपने विभिन्न कार्यों को उचित रूप से कर सकते हैं. प्रतिकुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह ने कहा कि योगाभ्यास शारीरिक शुद्धि, मानसिक चेतना और आध्यात्मिक जागृति का आधार है. कार्यक्रम के आरम्भ में कार्यक्रम समन्वयक डॉ धनंजय कुमार मिश्र ने योगाचार्य सहित विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रतिकुलपति, छात्र कल्याण अधिष्ठाता, वित्त सलाहकार, कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी और परीक्षा नियंत्रक का अभिनंदन पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर किया.

व्यवहार न्यायालय में न्यायाधीशों ने किया योग :

सत्यम योग में महिलाओं ने लिया योग संकल्प, पिंकी मोदी सम्मानित

शहर स्थित श्री सत्यम योग संस्थान में महिलाओं ने पूरे उत्साह से योग दिवस मनाया. योगाचार्य सोना शर्मा के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने सूर्य नमस्कार और प्रोटोकॉल योगासन का अभ्यास किया. इस मौके पर शिक्षा क्षेत्र में दो दशक से योगदान दे रहीं पिंकी मोदी को ‘कर्मयोगी’ के रूप में सम्मानित किया गया. सभी सदस्य भावुक दिखे. योगाचार्य ने बताया कि संस्थान द्वारा नि:शुल्क मेडिटेशन क्लास भी चलाया जा रहा है. वहीं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने दुमका द्वारा सराय रोड स्थित समारोह भवन में कार्यक्रम किया. संगठन के प्रांतीय सचिव अमूल्य पाल, जिलाध्यक्ष करुण राय, उपाध्यक्ष सुमंगल ओझा, सचिव अनय ओझा, कोषाध्यक्ष ऋषभ गण, पर्यावरण प्रमुख स्वपन कुमार दत्ता, सदस्य खुशबु कुमारी, रंजीत वर्मा, संतोष कापरी उपस्थित थे. अध्यक्ष करुण कुमार राय ने कहा कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ग्राहक जागरूकता के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. ग्रीन माउंट एकेडमी की विभिन्न शाखाओं में भी योगाभ्यास कराया गया.

स्कूलों में बच्चों ने जाना योग का महत्व :

पूर्व सीएम रघुवर दास ने परिसदन व अभयकांत प्रसाद ने बासुकिनाथ में किया योग :

रांची दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस से यहां पहुंचने के बाद सुबह-सुबह पूर्व मुख्यमंत्री और ओड़ीसा के राज्यपाल रहे रघुवर दास ने परिसदन में योग किया. उन्होंने विभिन्न आसनों और ध्यान के बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. कहा कि योग को आज पूरा विश्व अपना चुका है. यह निरोगी काया और स्वस्थ मन के लिए बेहद ही जरूरी है. वहीं जरमुंडी प्रखंड के बासुकिनाथ में भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेश राव के नेतृत्व में योग दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने योग को भारतीय संस्कृति का अमूल्य ज्ञान बताया. कार्यक्रम में पूनम देवी, संदीप पांडेय, लखी दत्ता, सुबोध दत्ता, बालकृष्ण पांडेय समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने अपने आवास तरबंधा परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ योग कर लोगों को योग को दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि योग मानसिक तनाव से मुक्ति का उपाय है और भारत की प्राचीन परंपरा का प्रतीक है. मौके पर निलेश कुमार, संजय कुंवर, अमरेन्द्र कुमार उपस्थित थे.

रामगढ़, गोपीकांदर, मसलिया, शिकारीपाड़ा और रानीश्वर में भी हुआ आयोजन :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version