राज्य अनुश्रवण दल ने विद्यालयों की बदहाली देख जतायी नाराजगी

राज्य अनुश्रवण दल ने मंगलवार को जामा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण किया. टीम ने बारापलासी मध्य विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्था देखकर नाराजगी व्यक्त की. वहां जांच में पता चला कि विद्यालय में पांच सौ आठ बच्चे नामांकित हैं उनमें से आधे बच्चे ही उपस्थित होते हैं.

By ANAND JASWAL | May 20, 2025 8:42 PM
an image

प्रतिनिधि, जामा राज्य अनुश्रवण दल ने मंगलवार को जामा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण किया. टीम ने बारापलासी मध्य विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्था देखकर नाराजगी व्यक्त की. वहां जांच में पता चला कि विद्यालय में पांच सौ आठ बच्चे नामांकित हैं उनमें से आधे बच्चे ही उपस्थित होते हैं. अनुश्रवएा के समय 257 बच्चे ही उपस्थित मिले. विद्यालय में साफ सफाई की भारी कमी मिली. शिक्षकों के बैठने का कक्ष भी व्यवस्थित नहीं था. विद्यालय में आठ शिक्षक हैं, जिनमें एक शिक्षक ट्रेनिंग में गये थे. एक शिक्षक टीम के आने के बाद अल्प अवकाश पर चल गये. कई बच्चे बिना पोशाक के विद्यालय आये थे. बच्चों ने मध्याह्न भोजन में बहुत दिनों से अंडा नहीं मिलने की शिकायत की. दीवार पर मध्याह्न भोजन का नया मेनू उल्लेखित नहीं था. मेनू के अनुसार बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं दिया जा रहा था. टीम ने इसे गंभीर लापरवाही माना. इसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए अनुशंसा करने की बात कही. संकुल साधन सेवी द्वारा ससमय इसकी जानकारी प्रखंड को नहीं दी गयी जो सीआरपी की लापरवाही दर्शाता है. टीम ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय लकड़दिवानी, प्राथमिक विद्यालय महारो, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बैसा का भी अनुश्रवण किया. इसमें मध्य विद्यालय लकड़दिवानी की स्थिति संतोषजनक पायी गयी. टीम का नेतृत्व राज्य कार्यालय से अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सुरेश महतो ने किया. साथ ही राज्य कार्यालय से मुदस्सर आलम, जिला से सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम सुंदर मोदक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विनोद कुमार, प्रखंड एमआइएस मुनेश्वर मंडल मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version