खंडहर में तब्दील स्कूल भवनों से हादसे डर

दीवारों से पानी रिसता है. कई जगह कमरों में पानी आ जाता है. ऐसे हालात में न तो बच्चों को पढ़ाई का सही माहौल मिल पा रहा है. न ही उनकी सुरक्षा की गारंटी रह गयी है.

By ANAND JASWAL | July 18, 2025 8:13 PM
an image

जर्जर भवनों में रिस रहा पानी, गिर रहे छत के प्लास्टर

अभिषेक, काठीकुंड

उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, बथानपहाड़ी

बड़तल्ला पंचायत के अधीन स्थित इस विद्यालय में मात्र 13 बच्चे नामांकित हैं. पढ़ाई के लिए सिर्फ एक शिक्षक हैं. विद्यालय का एक भवन पूरी तरह जर्जर है, जिसकी वजह से वहां कक्षाएं नहीं हो पा रही है. फिलहाल बच्चों को अन्य भवन में पढ़ाया जा रहा है. ग्रामीणों की मांग है कि जर्जर भवन की मरम्मत कर उसे उपयोग लायक बनाया जाये ताकि बच्चों को पर्याप्त जगह मिल सके.

उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कदमा, मांझीटोला

उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मकड़ाचापड़

इस विद्यालय में 73 बच्चे और 2 शिक्षक हैं. बारिश में भवन से पानी रिसने के कारण कमरों में पानी आ जाता है. बच्चों को गीली जमीन पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है. यहां का पुराना भवन, जिसमें एमडीएम बनाया जाता है, बेहद जर्जर हो चुका है. एक और पुराना भवन पूरी तरह खंडहर में तब्दील हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर भवनों को तत्काल डिमोलिश कराना जरूरी है.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कालाझर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version