बड़ाबांध तालाब में बड़े पैमाने पर मछलियां मरीं, दुर्गंध से परेशानी

मछलियों के मरने से तालाब का पानी पूरी तरह दूषित हो गया है, जिससे गंध भी आ रही है. दूषित पानी और गंध के कारण आसपास गुजरनेवाले लोगों को भी नाक में रूमाल लेकर गुजरना पड़ रहा है.

By RAKESH KUMAR | May 31, 2025 11:57 PM
an image

दुमका. दुमका के बड़ाबांध तालाब में बड़ी तादाद में शनिवार की सुबह मछलियां मरी मिलीं. तालाब के ऊपर दिख रही थी. मछलियों के मरने से तालाब का पानी पूरी तरह दूषित हो गया है, जिससे गंध भी आ रही है. दूषित पानी और गंध के कारण आसपास गुजरनेवाले लोगों को भी नाक में रूमाल लेकर गुजरना पड़ रहा है. जानकारों की मानें तो किसी ने तालाब के पानी में जहर डाला है. फिर पानी दूषित होने के कारण मछलियों को ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है. पोखरा के आसपास में रहनेवाले लोगों ने बताया कि नगर परिषद द्वारा तालाब में मछली डालने का डाक किया गया है. पूर्व में नगर पंचायत द्वारा समय-समय पर तालाब की साफ-सफाई भी करायी जाती थी. जानकारी के अनुसार तालाब में तेलेपिया मछली अधिक रहने के कारण भी कई बार मत्स्यपालक इसपर नियंत्रण के लिए भी कदम उठाते हैं, क्योंकि तेलेपिया बाकी मछली को खा लेती है या उसे बढ़ने-विकसित होने या तालाब में रहने नहीं देती. लिहाजा यह भी कारण हो सकता है कि डाक लेने वाले ने तालाब में तेलेपिया मछली को नियंत्रित करने के लिए ऐसा कदम उठाया हो. बहरहाल छपलायी मछलियों को हटाने की कवायद शुरू कर दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version