अर्घ्य देने गयी पांच महिलाओं के गले से सोने के चेन चोरी

परिजनों ने बड़ाबांध तालाब में तैनात पुलिसकर्मियों से भी शिकायत की. पुलिस भी चेन चोरी करने वालों की तलाश में जुट गयी है.

By ANAND JASWAL | April 4, 2025 9:18 PM
an image

वारदात. नगर थाना थाना क्षेत्र स्थित बड़ाबांध तालाब की घटना

नगर थाना क्षेत्र स्थित बड़ाबांध तालाब में पांच छठव्रती महिलाओं के सोने की चेन गायब हो गयी. घटना शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान हुआ. एक के बाद महिलाओं के गले से सोने की चेन गायब होने की जानकारी हुई, तो छठ घाट में अफरा-तफरी मच गयी. पीड़ित महिलाओं के परिजन इधर-उधर चेन चोरी करने वालों की तलाश में जुट गये. परिजनों ने बड़ाबांध तालाब में तैनात पुलिसकर्मियों से भी शिकायत की. पुलिस भी चेन चोरी करने वालों की तलाश में जुट गयी है. पुलिस को आशंका है कि चेन चोरी करने में महिलाओं का हाथ है. भीड़ का हिस्सा बनकर महिलाएं छठव्रतियों के गले से सोने की चेन को खींचने में कामयाब रही. अनुमान के अनुसार 10 से पंद्रह लाख रुपए से अधिक के जेवरातों पर चोरों ने हाथ साफ किया है. पुलिस छठ घाट व रोड में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है. मामला एसपी पीतांबर सिंह खेरवार के संज्ञान में भी पहुंचा, तो उन्होंने एसडीपीओ मुख्यालय विजय कुमार महतो व प्रशिक्षु डीएसपी आकाश भारद्वाज को नगर थाने भेजा. एक साथ पांच महिलाओं के चेन की चोरी होने से पुलिस की भी नींद उड़ी है, जिन महिलाओं के गले से सोने की चेन उड़ायी गयी, वे सभी उम्रदराज ही हैं. इन महिलाओं में कुलदीप सिंह रोड की लैश देवी, जय माता दी सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश राउत की मां,कपड़ा व्यवसायी अरुण केशरी की पत्नी, मिठाई व्यवसायी अभिषेक चौरसिया की मां शारदा देवी एवं टीन बाजार के फल विक्रेता के रिश्तेदार की पत्नी शामिल है. इनमें से तीन लोगों ने ही थाने से शिकायत की है. थाने में एसडीपीओ विजय कुमार महतो ने पीड़ित परिवारवालों से मोबाइल का फोटो व वीडियो जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा कि इन फोटो व वीडियो से ही संदिग्धों की पहचान की जायेगी. पीड़ित लोगों ने एसडीपीओ को बताया कि सोने की चेन चोरी करने वालों में सभी महिलाएं ही शामिल थीं. सभी महिलाएं प्रसाद व टीका लगाने के नाम पर छठव्रतियों के नजदीक आ पहुंची. चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. पुलिस तालाब के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है.

चेन चोरी के बाद घाट पर मची अफरातफरी

अरुण केशरी ने बताया कि उनकी पत्नी ने करीब पांच से छह भर की चेन को पहन रखी थी. अभिषेक चौरसिया की मां 38 ग्राम के सोने की चेन पहनी थी. लैश देवी डेढ़ भर के सोने की चेन पहनी हुई थी. गले से इनका चेन खींचा गया, तो लॉकेट ब्लॉउज में फंसकर रह गया था. लॉकेट भी सोने का था, जो बच गया, जबकि दवा व्यवसायी की पत्नी के गले की सोने की चेन चोरी होने से बच गयी. चोरों ने महिला के गले से सोने की चेन के लॉक को खोल लिया था, पर घाट में चोरी की घटना के बाद अफरा-तफरी मचने से चोर ने सोने की चेन को उड़ा नहीं पायी. संयोग से सोने की चेन सरक कर ब्लॉउज के अंदर चला आया था, जिस कारण महिला की सोने की चेन चोरी होने से बच गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version