शिकारीपाड़ा. ग्राम प्रधानों की बैठक प्रखंड अध्यक्ष भीम सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें संगठन की मजबूती, ग्राम प्रधानों का चार माह से लंबित मानदेय के भुगतान, ग्राम प्रधान मांझी संगठन के 14 अगस्त को दुमका में धरना-प्रदर्शन, लगान वसूली सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. बताया गया कि मार्च माह से ग्राम प्रधानों का मानदेय भुगतान लंबित है. जिससे खरीफ फसल के समय खेती करने में ग्राम प्रधानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बैठक में लंबित मानदेय का अविलंब भुगतान करने की मांग करने का निर्णय लिया गया. इस क्रम में प्रखंड सचिव अशोक कुमार मुर्मू ने बताया कि पेसा कानून को लेकर 14 अगस्त को दुमका में ग्राम प्रधान मांझी संगठन की धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा. उन्होंने ग्राम प्रधानों को अपने सहयोगियों के साथ धरना प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की. साथ ही ग्राम प्रधानों से लगान वसूली के मासिक लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर देवी हांसदा, डॉक्टर अंसारी, सुखदेव राय, सुंदरी देहरीन, धोना हांसदा, वकील बास्की, कोर्नेल टुडु, मिहिर कुमार मंडल, अर्जुन राय, धीरेन किस्कू, कृष्ण मंडल, मीरू हांसदा, रासमुनी हांसदा, तुलसी मिर्धाइन, धीरेन किस्कू, मानेश्वर हेंब्रम आदि ग्राम प्रधान उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें