बासुकिनाथ. बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में ज्येष्ठ मास, शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि पर भव्य श्रृंगार पूजा का आयोजन किया गया. बाबा बासुकिनाथ सेवक संघ भागलपुर के भक्तों द्वारा लगातार नौवें वर्ष बाबा फौजदारीनाथ का भव्य श्रृंगार का आयोजन हुआ. इस मौके पर विभिन्न जगहों से आए बाबा बासुकिनाथ सेवक संघ के शिव शिष्यों ने भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार कराया. बासुकिनाथ मंदिर के प्रवीण पांडेय सहित 11 सदस्यीय पंडितों के दल द्वारा सरकारी पुजारी की अगुवाई में भोलेनाथ, माता पार्वती, माता काली, बंगलामुखी की भव्य पूजा-अर्चना व श्रृंगार पूजा करवायी गयी. भक्तों द्वारा भोलेनाथ को दूध, गंगाजल, गन्ना रस, दही, शुद्ध घी, मधु से निर्मित पंचामृत से स्नान कराया गया. भोलेनाथ को अबीर, भांग, गांजा, गुलाब जल, सुगंधित तेल एवं इत्र, पान, सुपारी, जनेऊ, चंदन, भस्म के अलावा पुष्प निर्मित जटा, नाग, पगड़ी, पंचमुखी नाग चढ़ाया गया एवं स्वादिष्ट छप्पन भोग मिष्ठान का भोग लगाया गया. इस दरमियान बासुकीनाथ मंदिर हर हर महादेव के नारे से गुंजायमान होता रहा.
संबंधित खबर
और खबरें