रामगढ़. उपायुक्त के निर्देश पर रामगढ़ प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में विभिन्न विभागों के प्रखंडस्तरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ के तत्वावधान में जनता दरबार में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया. आसमान में दिन भर बादलों के छाए रहने तथा रुक- रुक कर हो रही बारिश के कारण जनता दरबार में आने वाले ग्रामीणों की संख्या काफी कम रही. शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित मात्र 35 आवेदन अधिकारियों को दिए गए. इन आवेदन पत्रों में सर्वजन पेंशन योजना के लिए 15, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए 07, पेंशन तथा विभिन्न योजनाओं से संबंधित पूछताछ के संदर्भ में 12, आबुआ आवास के लिए 01 आवेदन शामिल हैं. बीडीओ के अनुसार जनता दरबार में प्राप्त 35 आवेदनों में से 25 आवेदनों का तत्काल निष्पादन कर दिया गया. शेष बचे 10 आवेदनों को जांच के उपरांत उचित कार्रवाई करने का निर्देश के साथ संबंधित विभाग के प्रमुख को भेज दिया गया है. खराब मौसम का असर जनता दरबार में आयोजित स्वास्थ्य शिविर पर भी पडा. स्वास्थ्य शिविर में मात्र 12 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करायी. जनता दरबार में अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार महतो, सर्व शिक्षा अभियान के बीपीओ नाजिशुल हक, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बृजेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशीष रंजन, प्रखंड आवास समन्वयक सुषमा सोरेन, जनता दरबार प्रखंड स्तरीय नोडल प्रभारी आनंद कुमार मंडल, स्वास्थ्य विभाग की कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सुनीता हेम्ब्रम, फार्मासिस्ट विमल सोरेन, एएनएम जूली मरांडी सहित विभिन्न विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें