बासुकिनाथ. श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बासुकिनाथ मेला क्षेत्र में आपातकालीन तैयारियों की जांच के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की. इसका उद्देश्य मेला के दौरान स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी आपात स्थिति से निपटने की विभागीय तत्परता को परखना था. मॉक ड्रिल तीन प्रमुख स्थानों – क्यू कॉम्पलेक्स, कांवरिया रूट लाइन और दर्शनीय टिकर क्षेत्र – में की गई. इसमें यह अभ्यास किया गया कि आपात स्थिति में कांवरियों तक तुरंत सहायता कैसे पहुंचाई जाए और उन्हें सुरक्षित रूप से अस्पताल तक कैसे ले जाया जाए. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संभावित दुर्घटनाएं, भगदड़ और स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने की प्रक्रिया का परीक्षण किया. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में त्वरित स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के लिए बाइक एम्बुलेंस का भी सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया गया. इस अभ्यास के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि मेला अवधि में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी तरह से दुरुस्त है. मॉक ड्रिल के माध्यम से स्वास्थ्यकर्मियों की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता, समन्वय और संसाधनों की कार्यक्षमता की भी समीक्षा की गयी, जिससे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को समय पर और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जा सकें. इस मौके पर एसडीओ कौशल कुमार, बीडीओ सह मंदिर प्रभारी कुंदन कुमार भगत, सीओ संजय कुमार, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें