बासुकिनाथ में स्वास्थ्य विभाग ने किया मॉक ड्रिल

स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्यू कॉम्पलेक्स, दर्शनीयाटिकर एवं कांवरिया रूट लाइन में मॉक ड्रिल किया गया.

By ANAND JASWAL | July 9, 2025 7:30 PM
an image

बासुकिनाथ. श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बासुकिनाथ मेला क्षेत्र में आपातकालीन तैयारियों की जांच के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की. इसका उद्देश्य मेला के दौरान स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी आपात स्थिति से निपटने की विभागीय तत्परता को परखना था. मॉक ड्रिल तीन प्रमुख स्थानों – क्यू कॉम्पलेक्स, कांवरिया रूट लाइन और दर्शनीय टिकर क्षेत्र – में की गई. इसमें यह अभ्यास किया गया कि आपात स्थिति में कांवरियों तक तुरंत सहायता कैसे पहुंचाई जाए और उन्हें सुरक्षित रूप से अस्पताल तक कैसे ले जाया जाए. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संभावित दुर्घटनाएं, भगदड़ और स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने की प्रक्रिया का परीक्षण किया. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में त्वरित स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के लिए बाइक एम्बुलेंस का भी सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया गया. इस अभ्यास के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि मेला अवधि में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी तरह से दुरुस्त है. मॉक ड्रिल के माध्यम से स्वास्थ्यकर्मियों की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता, समन्वय और संसाधनों की कार्यक्षमता की भी समीक्षा की गयी, जिससे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को समय पर और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जा सकें. इस मौके पर एसडीओ कौशल कुमार, बीडीओ सह मंदिर प्रभारी कुंदन कुमार भगत, सीओ संजय कुमार, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version