काठीकुंड. झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया कर्मचारी संघ की काठीकुंड इकाई की बैठक डाकबंगला परिसर में प्रखंड अध्यक्ष मकदिलीना बास्की की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला संरक्षक विजय कुमार दास और उपाध्यक्ष फूलमनी हेंब्रम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. श्री दास ने कहा कि सहियाएं वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा दे रही हैं, फिर भी उन्हें न तो नियमित वेतन मिलता है, न ही स्थायी पद का दर्जा. उन्होंने मुख्यमंत्री से समान कार्य के लिए ₹18,000 प्रतिमाह पारिश्रमिक की मांग की. फूलमनी हेंब्रम ने सहियाओं की आर्थिक अस्थिरता पर चिंता जतायी, जबकि मकदिलीना बास्की ने दस वर्षों से सेवा के बावजूद स्थायित्व न मिलने की बात कही. जलसरिया देवी ने बीमा और सुरक्षा सुविधा की मांग करते हुए कहा कि सहियाएं रोगियों की देखभाल में दिन-रात जुटी रहती हैं. दामिनी सोरेन ने संगठन को मजबूत कर चरणबद्ध आंदोलन की आवश्यकता जतायी.
संबंधित खबर
और खबरें