राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

दुमका सेवा केंद्र की संचालिका बीके जयमाला ने दादी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज की प्रमुख 101 वर्षीय राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने अहमदाबाद के जाइडिस अस्पताल में रात 1.20 बजे अंतिम सांस ली.

By ANAND JASWAL | April 11, 2025 7:22 PM
an image

सांसद नलिन सोरेन, विधायक डॉ लोईस मरांडी व देवेंद्र कुंवर ने भी अर्पित किया श्रद्धासुमन

संवाददाता, दुमकाप्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के दुमका शाखा ने शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की. इसमें एसकेएमयू के कुलपति प्रोफेसर डॉ बिमल प्रसाद सिंह, सांसद नलिन सोरेन, जामा की विधायक डॉ लोईस मरांडी, जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर ने श्रद्धांजलि दादी जी को अर्पित की. दुमका सेवा केंद्र की संचालिका बीके जयमाला ने दादी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज की प्रमुख 101 वर्षीय राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने अहमदाबाद के जाइडिस अस्पताल में रात 1.20 बजे अंतिम सांस ली. वे महज 13 वर्ष की अल्पायु में ही ब्रह्माकुमारीज से जुड़ीं और पूरा जीवन समाज कल्याण में समर्पित कर दिया. 101 वर्ष की आयु में भी दादी की दिनचर्या अलसुबह ब्रह्ममुहूर्त में 3.30 बजे से शुरू हो जाती थी. सबसे पहले वह परमपिता शिव परमात्मा का ध्यान करती थीं. राजयोग मेडिटेशन उनकी दिनचर्या में शामिल रहा. 25 मार्च 1925 को सिंध हैदराबाद के साधारण परिवार में देवी स्वरूपा बेटी ने जन्म लिया. माता-पिता ने नाम रखा लक्ष्मी. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि उनकी बेटी अध्यात्म और नारी शक्ति का जगमग सितारा बनकर सारे जग को रोशन करेगी. बचपन से अध्यात्म के प्रति लगन और परमात्मा को पाने की चाह में मात्र 13 वर्ष की उम्र में लक्ष्मी ने विश्व शांति और नारी सशक्तीकरण की मुहिम में खुद को झोंक दिया.

87 वर्ष की यात्रा की रहीं साक्षी

युवा प्रभाग द्वारा दादीजी के नेतृत्व में 2006 में निकाली गयी स्वर्णिम भारत युवा पदयात्रा ने ब्रह्माकुमारीज के इतिहास में नया अध्याय लिख दिया. 20 अगस्त 2006 को मुंबई से यात्रा का शुभारंभ किया गया. 29 अगस्त 2006 का तीनसुकिया असम में समापन किया गया. स्वर्णिम भारत युवा पदयात्रा से देश में 30 हजार किमी का सफर तय किया. सवा करोड़ लोगों को शांति, प्रेम, एकता, सौहार्द्र, विश्व बंधुत्व, अध्यात्म, व्यसनमुक्ति और राजयोग ध्यान का संदेश दिया गया. इससे पहले दादी के ही नेतृत्व में 1985 में भारत एकता युवा पदयात्रा निकाली गयी थी. यात्रा में 12550 किमी की दूरी तय की गयी. कार्यक्रम में संस्था के सभी सदस्यों ने भी अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया. मुख्य रूप से डॉ पीयूष रंजन, बीके रेखा, बंटी अग्रवाल, अर्जुन हरनानी, राजू अग्रवाल, रामप्रवेश पंडित, राजीव कुमार, अरुणा घीड़िया, संदीप कुमार जय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version