सिउड़ी के क्षतिग्रस्त तिलपाड़ा बराज में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित

आमजोड़ा रानीश्वर के रास्ते वाहनों का इन दिनों हो रहा है आवागमन

By ANAND JASWAL | August 2, 2025 5:49 PM
an image

रानीश्वर. पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के मयूराक्षी नदी पर बना तिलपाड़ा बराज क्षतिग्रस्त हो गया है. इसलिए वीरभूम जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार की शाम से तिलपाड़ा बराज के ऊपर से भारी वाहनों के यातायात पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गयी है. जानकारी के अनुसार बराज से जल निकासी किये जाने से एक हिस्से में दरार आ गयी है. इसकी मरम्मत करायी जा रही थी. बरसात शुरू हो जाने तथा तिलपाड़ा बराज से गेट खोल कर मयूराक्षी नदी में पानी बहाये जाने से दरार और बढ़ गयी है. फिलहाल बराज के ऊपर से भारी वाहनों का यातायात बंद कर दिया गया है. वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पानागढ़ दुर्गापुर की ओर से मालदा, असम की ओर जाने वाली यात्री बसों व ट्रकों को सिउड़ी से आमजोड़ा रानीश्वर के रास्ते साउड़ाकुड़ी होते हुए भेजा जा रहा है. वहीं असम, मालदा, फरक्का की ओर से सिउड़ी होते हुए दुर्गापुर पानागढ़ की ओर जाने वाली लंबी दूरी की बसों व ट्रकों को साउड़ाकुड़ी से रानीश्वर आमजोड़ा होते हुए सिउड़ी की ओर भेजा जा रहा है. इससे रानीश्वर में ट्रैफिक बढ़ गया है. रानीश्वर बाजार के आमजोड़ा मोड़ के समीप लंबी ट्रकों को घुमाने के लिए जगह की कमी के चलते चालकों को परेशानी हो रही है तथा यहां सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि रानीश्वर बाजार के आमजोड़ा मोड़ के समीप सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो तथा दुर्घटना नहीं हो, इसके लिए चौकीदार तैनात किया गया है. इस संबंध में वीरभूम जिला प्रशासन की ओर से भी सूचित किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version