Video: मंईयां सम्मान योजना से महिलाओं को सशक्त बना रही झारखंड सरकार, दुमका में बोले हेमंत सोरेन

Hemant Soren in Dumka: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि मंईयां सम्मान और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उनकी सरकार महिलाओं को सशक्त बना रही है.

By Mithilesh Jha | February 3, 2025 7:36 PM
feature

Hemant Soren in Dumka: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि मंईयां सम्मान योजना के जरिये झारखंड सरकार महिलाओं को सशक्त बना रही है. वह सोमवार (3 फरवरी 2025) को दुमका के खिजुरिया स्थित अपने आवास पर अलग-अलग क्षेत्रों से आये आम लोगों से मुलाकात कर रहे थे. इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.

‘आपकी समस्या का निराकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता’

मुख्यमंत्री ने उनसे मिलने आये लोगों से कहा, ‘यह अबुआ सरकार है. आप सभी के आशीर्वाद से झारखंड में एक बार फिर मजबूत सरकार का गठन हुआ है. आपकी समस्याओं का निराकरण हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारी सरकार के पिछले कार्यकाल में ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत गांव-गांव और पंचायत-पंचायत में लगे शिविरों में लाखों लोगों ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन किया. इन लाखों आवेदनों का त्वरित निष्पादन भी हुआ.’

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

मंईयां सम्मान योजना से महिलाओं को बना रहे सशक्त – हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों ने आपके घर-दरवाजे पर पहुंचकर पूरी संवेदनशीलता के साथ आपकी समस्याओं को सुना और उसका समाधान किया. उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ के माध्यम से राज्य में महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारी सरकार ने जो भी वादे किये, उन सभी वादों को पूरा करते हुए राज्य को सकारात्मक दिशा में ले जाने का काम कर रही है.’

इसे भी पढ़ें

आदिवासियों का तीर्थस्थल बनेगा सिरसी-ता-नाले, कुंभ मेले की तरह मान्यता दिलाने का होगा प्रयास, बोले चमरा लिंडा

लातेहार पुलिस ने 13 साल से फरार झारखंड संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा सुप्रीमो राजेश सिंह खरवार को किया गिरफ्तार

16 गुणा हुआ झारखंड का वार्षिक रेल बजट, नया ट्रैक बिछाने पर खर्च होंगे 56,694 करोड़ रुपए

बगोदर और तमाड़ में सड़क हादसों में धनबाद और जमशेदपुर के 3 लोगों की मौत, 5 घायल

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version