शिकारीपाड़ा. प्रखंड परिसर में ग्राम प्रधानों की बैठक प्रखंड अध्यक्ष भीम सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित की गयी. इसमें 30 जून को इंडोर स्टेडियम दुमका में आयोजित होने वाले हूल दिवस कार्यक्रम, सरकारी संपत्ति की सूची बनाने व खास मौजा में प्रधानी जोत जमीन की अस्थायी बंदोबस्ती आदि के संबंध में चर्चा की गयी. बैठक में सीओ कपिलदेव ठाकुर ने ग्राम प्रधानों को उनके मौजा में स्थित सरकारी संपत्ति की सूची एक सप्ताह में अंचल कार्यालय में जमा करने, आसपास के खास मौजा के इच्छुक ग्रामीणों को उक्त मौजा में स्थित प्रधानी जोत जमीन की अस्थायी बंदोबस्ती के लिए डाक बोली में भाग लेने की जानकारी देने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने ग्राम प्रधानों को बकरीद को लेकर सतर्कता बरते का निर्देश दिया. प्रखंड सचिव अशोक कुमार मुर्मू ने ग्राम प्रधानों से अपने सहयोगियों के साथ 30 को हूल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की. मौके पर मिस्त्री सोरेन, राम मुर्मू, सुखदेव राय, डॉक्टर अंसारी, धोना हांसदा, कोर्नेल टुडू, भीम हांसदा, मिहिर कुमार मंडल, अर्जुन राय, सुंदरी देहरीन, रासमुनी हांसदा, तुलसी मिर्धाइन, धीरेन किस्कू, कृष्ण मंडल, वकील बास्की, मीरू हांसदा, मानेश्वर हेंब्रम आदि ग्राम प्रधान उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें