29 मार्च को बांकीजोर व असना के बीच द्वारका नदी किनारे मिला था शव प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा पत्नी की नृशंस हत्या करने करने के बाद आंख निकालकर शव को असना नदी के किनारे फेंक देने के आरोपी को पुलिस ने घटना के पांचवें दिन गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति चंदन टुडू को पुलिस ने रानीश्वर थाना क्षेत्र के दिगलपहाड़ी से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चंदन टुडू को सेंट्रल जेल दुमका भेज दिया. बताते चलें कि 29 मार्च को बांकीजोर व असना के बीच द्वारका नदी के किनारे किशोरी का शव पुलिस ने बरामद किया था. शव का पहचान सरायबिंधा की 17 वर्षीय लुतिका हांसदा के रूप में की गयी थी. मृतका के मामा बांकीजोर के गुडुम मुर्मू ने हत्या के आरोप में मृतका का पति चंदन टुडू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मृतका लुतिका ने पिछले साल नवंबर में दिगलपहाड़ी के चंदन टुडू से प्रेम विवाह किया था. शुक्रवार को पति ने सास को फोन कर बताया कि उसकी बेटी ने जहर खा लिया है. नदी किनारे पड़ी हुई है. घरवाले नदी के किनारे गये, लेकिन वहां लुतिका नहीं दिखी. शनिवार को उसी जगह से शव बरामद हुआ, जहां घरवाले देखकर आये थे. हत्या के बाद से आरोपित फरार था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
संबंधित खबर
और खबरें