इमाम हुसैन की शहादत को किया याद, दिखाये करतब

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से निकला ताजिया जुलूस, सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम

By RAKESH KUMAR | July 6, 2025 11:31 PM
an image

दुमका नगर. उपराजधानी दुमका में मुहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा रविवार को शहर के अलग-अलग 12 ईमामबाड़ा से ताजिया जुलूस निकाला. शहर के विभिन्न मार्ग से निकाले गये अलग-अलग जुलूस में शामिल नौजवान के अलावा बुढ़े-बच्चे चौक-चौराहों पर तलवार, डंडा सहित अन्य परंपरागत अस्त्र-शस्त्र के साथ घंटों करतब दिखाते रहे. टीन बाजार व वीर कुंवर सिंह चौक पर ताजिया जुलूस में शामिल युवाओं ने जहां एक से बढ़कर एक करतब दिखाया, वहीं कई बुजुर्गों ने भी काफी उत्साह के साथ अपनी और से करतब दिखाकर युवाओं को प्रेरित किया. सभी जगह से ताजिया जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में निकाला गया. ताजिया जुलूस निर्धारित रूट से आगे बढ़ते हुए टीन बाजार चौक पहुंचा. वहां सभी ताजिया के साथ मंजिल पढ़ा गया. इसके बाद घंटों गाजे-बाजे पर युवा करतब दिखाते नजर आये. खुद एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, एसडीपीओ विजय कुमार महतो, प्रशिक्षु डीएसपी आकाश भारद्वाज के अलावा कई प्रशासनिक पदाधिकारी व दंडाधिकारी टीन बाजार पर विधि व्यवस्था पर नजर बनाये दिखे.ताजिया लोगों के लिए बना रहा आकर्षण का केंद्रशहर के विभिन्न मुहल्लों से जुलूस के साथ चल रहे ताजिया लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. दुमका शहर के डंगालपाड़ा, कुम्हारपाड़ा, राखाबानी, श्रीरामपाड़ा, लखीकुंडी, खिजुरिया, दुधानी समेत अन्य मुहल्लों के ईमामबाड़ा से ताजिया जुलूस निकाला गया. ताजिया जुलूस में शामिल युवकों द्वारा लाठी, फरसा, भाला तलवार आदि से अपनी कलाबाजी का प्रदर्शन किया. संध्या समय ताजिया जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों और चौक-चौराहों से गुजरते हुए करबला पहुंचा, जहां विधिवत त्योहार समापन किया गया. करबला में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ से वहां मेला जैसा दृश्य लग रहा था. दुमका शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी मुहर्रम का त्योहार के अवसर पर दुमका शहर में जगह-जगह भाईचारे और सांप्रदायिक सद्भाव का नजारा दिखा. श्री रामपाड़ा में भी मुहल्लेवासियों ने भी पानी व शर्बत की व्यवस्था की थी.

विभिन्न गांवों में ताजिया के साथ निकाला गया जुलूस

सरैयाहाट. प्रखंड में मुहर्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. कहीं कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. इसके पूर्व मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा तजिया जुलूस निकाला गया, जो सरैया बस्ती के निकलकर मुख्य बाजार होते हुए थाना परिसर पहुंचा, जहां युवाओं ने एक से एक करतब दिखाकर आम आदमी एवं पदाधिकारियों का दिल जीत लिया. वहीं बाबूडीह से भी ताजिया जुलूस निकाला एवं थाना परिसर पहुंचा एवं अखाड़े में जमकर लाठी खेला तथा अपने करतब दिखाये. इसके अलावा पिंडरा, ककनी नावाडीह, बंगालीडीह आदि मुस्लिम गांवों में तजिया जुलूस निकाला गया. ताजिया जुलूस में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात किये गये थे. मौके पर थाना प्रभारी राजेंद्र यादव समेत पुलिसकर्मी मौजूद थे.

जामा में मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न

नोनीहाट. नोनीहाट मस्जिद टोला से मुहर्रम के अवसर पर इमामबाड़ा से ताजिया का निकल राजाबाजार, बाजार पुराना बाजार पहुंचा. जुलूस का नेतृत्व नौजवान कमेटी के मुमताज खान कर रहे थे. बेलटिकरी साधुढीह लगवा नावाडीह गांव से जुलूस निकलकर नोनीहाट में शामिल हुए. सभी अखाड़े पूरे नोनीहाट के सभी गली मोहल्ले का भ्रमण करने के क्रम में अनोखे खेल का प्रदर्शन कर रहे थे. हंसडीहा थाना पुलिस नजर बनाये रही, ताकि अनहोनी की घटना न हो. मौके पर हारुण खान, सोनू खान, जावेद शेख, मुन्ना शेख, मसूक खान, आलम खान, गुड्डू खान, लल्लन खान, सलीम खान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version