दुमका नगर. उपराजधानी दुमका में मुहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा रविवार को शहर के अलग-अलग 12 ईमामबाड़ा से ताजिया जुलूस निकाला. शहर के विभिन्न मार्ग से निकाले गये अलग-अलग जुलूस में शामिल नौजवान के अलावा बुढ़े-बच्चे चौक-चौराहों पर तलवार, डंडा सहित अन्य परंपरागत अस्त्र-शस्त्र के साथ घंटों करतब दिखाते रहे. टीन बाजार व वीर कुंवर सिंह चौक पर ताजिया जुलूस में शामिल युवाओं ने जहां एक से बढ़कर एक करतब दिखाया, वहीं कई बुजुर्गों ने भी काफी उत्साह के साथ अपनी और से करतब दिखाकर युवाओं को प्रेरित किया. सभी जगह से ताजिया जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में निकाला गया. ताजिया जुलूस निर्धारित रूट से आगे बढ़ते हुए टीन बाजार चौक पहुंचा. वहां सभी ताजिया के साथ मंजिल पढ़ा गया. इसके बाद घंटों गाजे-बाजे पर युवा करतब दिखाते नजर आये. खुद एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, एसडीपीओ विजय कुमार महतो, प्रशिक्षु डीएसपी आकाश भारद्वाज के अलावा कई प्रशासनिक पदाधिकारी व दंडाधिकारी टीन बाजार पर विधि व्यवस्था पर नजर बनाये दिखे.ताजिया लोगों के लिए बना रहा आकर्षण का केंद्रशहर के विभिन्न मुहल्लों से जुलूस के साथ चल रहे ताजिया लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. दुमका शहर के डंगालपाड़ा, कुम्हारपाड़ा, राखाबानी, श्रीरामपाड़ा, लखीकुंडी, खिजुरिया, दुधानी समेत अन्य मुहल्लों के ईमामबाड़ा से ताजिया जुलूस निकाला गया. ताजिया जुलूस में शामिल युवकों द्वारा लाठी, फरसा, भाला तलवार आदि से अपनी कलाबाजी का प्रदर्शन किया. संध्या समय ताजिया जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों और चौक-चौराहों से गुजरते हुए करबला पहुंचा, जहां विधिवत त्योहार समापन किया गया. करबला में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ से वहां मेला जैसा दृश्य लग रहा था. दुमका शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी मुहर्रम का त्योहार के अवसर पर दुमका शहर में जगह-जगह भाईचारे और सांप्रदायिक सद्भाव का नजारा दिखा. श्री रामपाड़ा में भी मुहल्लेवासियों ने भी पानी व शर्बत की व्यवस्था की थी.
संबंधित खबर
और खबरें