बागादाड़ में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कैंप का अवर सचिव ने किया निरीक्षण

अवर सचिव श्री कुमार ने सभी स्टाॅल का निरीक्षण कर संबंधित कर्मियों से जानकारी ली. कैंप में कुल 118 लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया गया.

By ANAND JASWAL | June 21, 2025 7:39 PM
feature

रानीश्वर. शनिवार को हरिपुर पंचायत के बागादाड़ गांव में पीएम जनमन और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विशेष कैंप आयोजित किया गया. कैंप में बागादाड़, जामग्राम और हरिपुर गांव के आदिवासी समुदाय से काफी संख्या में लाभुक पहुंचे. भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय के अवर सचिव नरेश कुमार ने कैंप का निरीक्षण किया. उनका स्वागत बीडीओ राकेश कुमार सिन्हा ने किया. अवर सचिव श्री कुमार ने सभी स्टाॅल का निरीक्षण कर संबंधित कर्मियों से जानकारी ली. कैंप में कुल 118 लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया गया. इनमें मनरेगा के 29, आयुष्मान कार्ड से संबंधित 18, सर्वजन पेंशन से 8, जाति निवासी प्रमाण पत्र से 7, वोटर कार्ड से 6 आवेदन प्राप्त हुए. इसके अतिरिक्त 44 लाभुकों की स्वास्थ्य जांच की गयी. कैंप में तत्काल 82 लाभुकों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया. लाभुक बाहामुनी सोरेन, फुलेश्वरी मोहली, चिंतामणि हेम्ब्रम, सुमो मोहली, बाबुराम मोहली आदि को अवर सचिव के हाथों जाॅब कार्ड व अन्य प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया. इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री खाद्य सुरक्षा पोषण मिशन के तहत 18 किसानों को मकई का बीज उपलब्ध कराया गया. प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना के तहत लाभुक छबि मुर्मू को दो लाख रुपए के चेक की रेप्लिका दी गयी. कैंप में प्रमुख मार्शिला वास्की, बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा, सीओ शांदा नुसरत, हरिपुर के मुखिया मंटू पहाड़िया, पंचायत समिति सदस्य जयंत घोष, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पुष्पेण मिश्रा, बीएओ प्रदीप कोठरीवाल, बीटीएम योगेश कुमार सिंह, डाॅ आजाद शेखर पंडित, महिला पर्यवेक्षिका बुलु रानी घोष आदि उपस्थित थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version