साइंस के जिला टॉप टेन में जरमुंडी के बच्चों ने किया धमाल

जिला टॉप टेन में आरके प्लस टू हाइ स्कूल जरमुंडी इंटर साइंस के सात छात्रों ने दबदबा बनाया है. साफिया इफात ने 469 अंकों के साथ स्कूल में प्रथम व जिला में सेकेंड टॉपर बनी.

By ANAND JASWAL | May 31, 2025 7:11 PM
an image

आरके प्लस टू हाइस्कूल जरमुंडी के सात छात्रों ने बनाया दबदबा साफिया इफात व देव कुमार लाहा बने जिला सेकेंड टॉपर प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जिला टॉप टेन में आरके प्लस टू हाइ स्कूल जरमुंडी इंटर साइंस के सात छात्रों ने दबदबा बनाया है. साफिया इफात ने 469 अंकों के साथ स्कूल में प्रथम व जिला में सेकेंड टॉपर बनी. वहीं देव कुमार लाहा ने 458 अंकों के साथ स्कूल में व जिला में सेकेंड टॉपर हुए हैं, जबकि साहिल सिन्हा ने 454 अंकों के साथ जिला में चौथे स्थान पर हैं. दिप्ती मोहन 452 अंकों के साथ जिला में छठे व प्रीति साधु 451 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं. वहीं आर्यन कुमार झा 446 अंकों के साथ 9वें स्थान तथा गौरव कुमार राव 444 अंकों के साथ 10वें स्थान प्राप्त कर जिला टॉप टेन में अपनी जगह बनायी है. साफिया इफात की सफलता पर प्राचार्य प्रमोद कुमार मंडल, पप्पू दर्वे समेत शिक्षकों ने प्रसन्नता जतायी. घर में जश्न का माहौल है. पिता मो कादिर फिजिक्स के शिक्षक हैं. छात्र देव कुमार लाहा का जिला सेंकेंड टॉपर होने से इनके पिता कुंदन कुमार लाहा तथा साहिल सिन्हा के चौथे टॉपर होने से पिता स्वरूप कुमार सिन्हा ने खुशी व्यक्त किया. प्राचार्य प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि आरके प्लस टू हाइस्कूल जरमुंडी में 123 छात्रों ने परीक्षा दिया था, जिसमें 121 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हो गये, जबकि दो द्वितीय श्रेणी में पास हुए है. पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने फोन पर बधाई दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version