स्वास्थ्य सेवा में नर्सों की भूमिका अहम : बीके जयमाला

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष में ब्रह्माकुमारी संस्था के निर्देश पर संचालिका बीके जयमाला ने उर्सुलाइन नर्सिंग स्कूल दुमका पहुंचकर यहां के प्रांगण में नर्सिंग छात्रों के साथ केक काटा और उनकी निस्वार्थ सेवा की सराहना की.

By ANAND JASWAL | May 13, 2025 5:33 PM
feature

उर्सुलाइन नर्सिंग स्कूल में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस समारोह मना संवाददाता, दुमका अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष में ब्रह्माकुमारी संस्था के निर्देश पर संचालिका बीके जयमाला ने उर्सुलाइन नर्सिंग स्कूल दुमका पहुंचकर यहां के प्रांगण में नर्सिंग छात्रों के साथ केक काटा और उनकी निस्वार्थ सेवा की सराहना की. बीके जयमाला ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में नर्स बहनों की भूमिका अहम है. इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उनकी सेवा भावना को लेकर ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा नर्सिंग संस्थान के प्रबंधन से जुड़ी सभी बहनों को सम्मानित किया. उम्मीद जतायी कि निरंतर इसी तरह वे सब चिकित्सा के क्षेत्र में काम करते रहेंगे. सिस्टर जयंती तारा, सिस्टर प्रणिता, स्टेला मुर्मू सिस्टर ब्लमदीना ने उर्सुलाइन नर्सिंग स्कूल की तरफ से सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर बीके रेखा, बीके राजकुमार, बीके चाहत, फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ पीयूष रंजन आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version