जलसहिया को मिली जांच रिपोर्ट अपलोड करने की ट्रेनिंग

प्रखंड के कोआम पंचायत भवन में जल सहिया की क्लस्टर स्तरीय प्रशिक्षण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कोआम क्लस्टर के कोआम, अमड़ापहाड़ी , डांडो तथा सिलठा बी पंचायतों के विभिन्न गांवों की जलसहिया शामिल थी.

By RAKESH KUMAR | June 27, 2025 11:24 PM
an image

रामगढ़. प्रखंड के कोआम पंचायत भवन में जल सहिया की क्लस्टर स्तरीय प्रशिक्षण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कोआम क्लस्टर के कोआम, अमड़ापहाड़ी , डांडो तथा सिलठा बी पंचायतों के विभिन्न गांवों की जलसहिया शामिल थी. बैठक की अध्यक्षता पंचायत से चुनी गयी मास्टर जल सहिया धनी बेसरा ने की. बैठक में उपस्थित जल सहिया को जल जीवन मिशन तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभाग द्वारा संचालित किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गयी. मास्टर जल सहिया धनी बेसरा ने सभी सहिया को जेजेएम डब्ल्यूक्यूएम आइएस पोर्टल पर जल जांच रिपोर्ट की ऑनलाइन इंट्री तथा झार जल एप के द्वारा जल जांच रिपोर्ट भेजने के तरीके का प्रशिक्षण दिया. जल सहिया को अपने-अपने गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर साफ-सफाई, जल की व्यवस्था तथा जल स्रोतों के रखरखाव एवं महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य संबंधित कार्यों की जानकारी भी दी. बैठक में उपस्थित कोआम मुखिया अर्चना देवी ने कहा कि बरसात के मौसम में दूषित जल के प्रयोग से बहुत तरह की बीमारियां फैल सकती है. इसलिए जल से यह की जिम्मेवारी और भी अधिक बढ़ जाती है. उन्होंने सभी जलसहिया से अपने-अपने गांव में पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित जल सहिया के विभागीय कार्यों का कार्यों का संपादन नियमित रूप से करने का आग्रह भी किया भी किया. मौके पर चांदमुनि देवी, प्रियंका देवी, जोशना देवी, फूलमनी हांसदा, सुनीता किस्कू, सुहागिनी टुडू, सारोती देवी, लुइसा सोरेन, रजीना टुडू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version