परिजनों ने शव मंगाने के लिए विधायक से लगायी गुहार प्रतिनिधि, जामा प्रखंड अंतर्गत चिकनिया पंचायत के बालाबहियार गांव के 54 वर्षीय मजदूर छोटा मुर्मू की मौत जम्मू-कश्मीर के राज्य के सम्भा जिले में गुरुवार की सुबह इलाज के क्रम में अस्पताल में हो गयी. परिजनों को इसकी सूचना जम्मू के संभा जिले के बारी ब्रह्मना थाना से मिली. परिजनों ने शव को मंगाने की गुहार विधायक डॉ लुईस मरांडी से लगायी है. जानकारी के अनुसार मजदूर चार महीना पहले जम्मू-कश्मीर के जय बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड यूनिट दोथाना बारी ब्राह्मना जिला सम्भा में मजदूरी करने गया था. अचानक तीन दिन पहले उसके सीने में दर्द होने लगी व तबीयत बिगड़ गयी, उसे स्थानीय अस्पताल में दाखिला कराया गया था, जहां इलाज के दौरान गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गयी. बारी ब्रहमना थाना ने मृतक के परिजन को सूचना दी. परिजनों ने झामुमो प्रखंड अध्यक्ष विभिषण मुर्मू के माध्यम से शव मंगाने के लिए विधायक को वस्तुस्थिति से अवगत कराया. इसके बाद विधायक ने शव मंगाने को लेकर पहल करने की सूचना दी है. मृतक के परिवार में पत्नी, दो बेटा और तीन बेटी है.
संबंधित खबर
और खबरें