प्रभात खबर टोली, दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना था. प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया. रानीश्वर, रामगढ़ और मसलिया प्रखंडों में आयोजित जनता दरबार में आवेदकों ने पेंशन, स्वास्थ्य, भूमि विवाद आदि से संबंधित अपनी समस्याएं रखीं, जिनका समाधान संवेदनशीलता और तत्परता के साथ किया गया. रानीश्वर में बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा व सीओ शांदा नुसरत की उपस्थिति में आयोजित दरबार में कुल 33 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें से 26 आवेदनों का तत्काल निष्पादन कर लाभुकों को जानकारी दी गयी. मंईयां सम्मान योजना और सर्वजन पेंशन योजना से जुड़े 17 तथा जाति, आय, निवासी प्रमाण-पत्र व पीएम किसान से संबंधित नौ आवेदनों का निबटारा हुआ. दक्षिणजोल गांव के भूमि विवाद मामले में दोनों पक्षों की उपस्थिति में सुनवाई कर वंशावली, शपथ पत्र व अन्य दस्तावेजों की जांच की गयी. मामला न्यायालय के क्षेत्राधिकार में माना गया. रामगढ़ में बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में 84 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के 71 और पेंशन योजना के 11 आवेदन शामिल थे. कुल 73 आवेदनों का मौके पर निष्पादन हुआ. वहीं मसलिया प्रखंड सभागार में आयोजित जनता दरबार में कुल 77 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 73 का तत्काल निष्पादन किया गया. शेष 4 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं. मौके पर बीडीओ अज़फर हसनैन एवं सीओ रंजन यादव समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें