Jharkhand Chunav 2024: बीजेपी पर बरसे सीएम हेमंत सोरेन, सत्ता के लिए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप

Jharkhand Chunav 2024: मुख्यमंत्री सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्टार प्रचारक हेमंत सोरेन ने दुमका में पार्टी प्रत्याशी बसंत सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा की और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.

By Guru Swarup Mishra | November 14, 2024 6:06 PM
an image

Jharkhand Chunav 2024: दुमका, आनंद जायसवाल-झारखंड के मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने गुरुवार को दुमका विधानसभा क्षेत्र से JMM प्रत्याशी बसंत सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा की. उन्होंने दुमका प्रखंड के गांदो मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि झारखंड अलग राज्य बनने के बाद पहली बार भाजपा को पांच साल तक सत्ता से बाहर रखा गया है. वह किसी तरह इस बार अपनी सरकार बनाना चाहती है. यही वजह है कि वह ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

हिंदू, मुस्लिम और बांग्लादेशी घुसपैठियों को मुद्दा बनाकर वोट मांग रही भाजपा


हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा हिंदू, मुस्लिम और बांग्लादेशी घुसपैठियों को मुद्दा बनाकर वोट मांग रही है, जबकि वे काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं. सरकार बनने के साथ ही कोरोना महामारी ने दस्तक दे दी. इससे दो से ढाई साल तक विकास का कार्य प्रभावित रहा. मात्र दो से ढाई साल में ही सरकार ने जनकल्याण के कई कार्य किए. इन्हीं विकास कार्यों से घबराकर उन्हें जेल भेज दिया गया, ताकि वे जनहित के कार्य नहीं कर सकें.

झारखंड में पहली बार समय से पहले हो रहा चुनाव-हेमंत सोरेन


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में पहली बार समय से पहले चुनाव हो रहा है. उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब राज्य में विपक्ष की सरकार रही तो कभी भी समय से पहले चुनाव नहीं कराया गया. गरीबों की सरकार को परेशान करने के लिए वक्त से पहले चुनाव कराया जा रहा है.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: हिमंता विस्वा सरमा और BJP पर जमकर बरसे CM हेमंत सोरेन, बोले- सुपारी लेकर सरकार गिराने में लगे थे

Also Read: कल्पना सोरेन के गढ़ में गरजे अमित शाह- गांडेय में मुनिया देवी को जिता दो, झारखंड में सरकार बदल जाएगी

Also Read: Jharkhand News: आयकर विभाग ने गाड़ी से जब्त किए 25 लाख रुपए, ऐसे मिली कामयाबी

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version