Jharkhand Crime: शौच के लिए निकली 14 साल की बिटिया से दरिंदगी, हत्या कर शव खेत में फेंका, 8वीं कक्षा की थी छात्रा

Jharkhand Crime: झारखंड के दुमका जिले में शौच के लिए निकली नाबालिग बिटिया से दरिंदगी की गयी है. उसकी हत्या कर शव को अर्धनग्न अवस्था में फेंक दिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है. मृतका आठवीं कक्षा की छात्रा थी. एसडीपीओ बिजय कुमार महतो ने कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

By Guru Swarup Mishra | April 17, 2025 8:25 PM
an image

Jharkhand Crime: मसलिया (दुमका)-मसलिया थाना क्षेत्र में आठवीं कक्षा की 14 साल की छात्रा की हत्या कर दी गयी है. नाबालिग की हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका जतायी जा रही है. यह घटना बुधवार रात की है. गांव के बहियार में खेत के बीच गड्ढे में नाबालिग का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला. स्थानीय लोगों की मानें तो इस गड्ढे के पास खेत में घटना को अंजाम दिया गया है, जहां पानी का बोतल और किशोरी के अंत:वस्त्र पड़े मिले. खेत की मिट्टी गीली थी और घटना स्थल का घास दबा हुआ था. घटनाक्रम में हाथापाई भी होने की आशंका है. घटनास्थल को देख यही अनुमान लगाया जा रहा है कि दुष्कर्म और हत्या के बाद शव को अर्धनग्न अवस्था में पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया गया.

नाबालिग शौच करने गयी थी बाहर


मृतका के पिता ने बताया बुधवार शाम को वह अपने काम से वापस घर लौटे तो बेटी उस वक्त चापाकल से पानी ला रही थी. इसके बाद वह एक रिश्तेदार के घर निकल गये. बेटी घर से शौच जाने की बात कहकर बहियार तरफ निकली थी. घर में शौचालय नहीं है. देर शाम तक घर नहीं आयी तो घर से कॉल कर उन्हें बताया गया कि बड़ी बेटी घर नहीं आयी है. रातभर परिजनों ने खूब खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिली. न ही उसके बारे में कुछ पता चला. अहले सुबह घर से करीब 500 मीटर दूर बहियार खेत में उसकी मां ने पहले उसकी चप्पल देखी. इसके बाद गड्ढे तरफ देखा तो बेटी का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा था. परिजनों और ग्रामीणों के बाद मसलिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है. मसलिया पुलिस ने मृतका के पिता का बयान ले लिया है. मां से भी पूछताछ की है.

जल्द गिरफ्त में होंगे आरोपी-एसडीपीओ


एसडीपीओ बिजय कुमार महतो ने कहा कि किशोरी का शव खेत में मिला है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. अभी तक बहुत कुछ पता चला है. अनुसंधान जारी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढे़ं: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की SBI में सैलरी अकाउंट रखनेवाले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, मिलेंगे ये फायदे

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version