झारखंड का सबसे लंबा पुल पर्यटकों को कर रहा आकर्षित, इसकी खूबसूरती देख आप हो जायेंगे मोहित
Kumrabad Bridge : झारखंड का सबसे लंबा और बेहद खूबसूरत पुल इन दिनों पर्यटकों को अपनी और आकर्षित कर रहा है. यह पुल दुमका जिले के मयूराक्षी नदी पर बना है. यह पुल बीते कुछ सालों में सैलानियों को काफी आकर्षित कर रहा है. पर्यटक इस खूबसूरत पुल पर सेल्फी लेना और विडियो बनाना काफी पसंद करते हैं.
By Dipali Kumari | May 4, 2025 1:33 PM
Kumrabad Bridge : झारखंड का सबसे लंबा और बेहद खूबसूरत पुल इन दिनों पर्यटकों को अपनी और आकर्षित कर रहा है. राज्य का सबसे लंबा पुल दुमका जिले के मयूराक्षी नदी पर बना है. इस पुल की लंबाई 2340 मीटर है. 198.11 करोड़ की लागत से यह पुल मार्च 2023 में बनकर तैयार हुआ था. इस पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2018 में शुरू हुआ था. तकरीबन 5 सालों में राज्य का सबसे लंबा पुल बनकर तैयार हुआ. इसे कुमराबाड़ पुल के नाम से जाना जाता है.
सेल्फी पॉइंट बना कुमराबाड़ पुल
शहर से सटे दुमका एयरपोर्ट-चकलता पथ पर मुड़ाबहाल से आगे कुमड़ाबाद में इस पुल का एक छोर है. जबकि दूसरा छोर मसलिया के मकरमपुर में है. यह पुल दुमका सदर प्रखंड के कुमड़ाबाद को मसलिया के मकरमपुर को जोड़ते हुए सिंगरी-हरको पथ से कनेक्ट करती है. यह पुल बीते कुछ सालों में सैलानियों को काफी आकर्षित कर रहा है. पर्यटक इस खूबसूरत पुल पर सेल्फी लेना और विडियो बनाना काफी पसंद करते हैं.
इस पुल के निर्माण से शहर के लोगों को काफी राहत पहुंची. दुमका शहर आने के लिए मसलिया प्रखंड के कोलारकोंदा पंचायत के मकरमपुर समेत दर्जनों गांव के ग्रामीणों को काफी घुमकर दुमका आना पड़ता था. लेकिन पुल बनने से लोग सीधे मकरमपुर से कुमड़ाबाद होते हुए दुमका पहुंच पा रहे हैं. अब यह दूरी मात्र 15 किलोमीटर की हो गयी है. इसके अलावा व्यापार-रोजी-रोजगार के लिए भी लोगों को बड़ी सहूलियत हुई.
यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .