PHOTOS: झारखंड का सबसे लंबा पुल बनकर तैयार, देखें मयूराक्षी नदी पर बने ब्रिज का खूबसूरत नजारा

झारखंड का सबसे लंबा पुल दुमका में बनकर तैयार है. मयूराक्षी नदी के ऊपर से गुजरते ब्रिज का नजारा बेहद खूबसूरत दिख रहा है. एक तरफ इस पुल ने मसानजोर विस्थापितों की कई समस्याएं दूर कर दी. वहीं, दूसरी तरफ सैलानियों को भी खूब आकतर्षित रहा है. आइए कुछ तस्वीरों में देखते हैं इस ब्रिज का ब्यूटीफुल व्यू.

By Jaya Bharti | October 30, 2023 1:27 PM
feature

दुमका में मयूराक्षी नदी पर झारखंड का सबसे बड़ा पुल बन कर तैयार हो गया है. इस पुल का एक छोर शहर से सटे दुमका एयरपोर्ट-चकलता पथ पर मुड़ाबहाल से आगे कुमड़ाबाद में है, वहीं दूसरा छोर मसलिया के मकरमपुर में.

यह पुल दुमका सदर प्रखंड के कुमड़ाबाद व मसलिया प्रखंड के मकरमपुर को जोड़ता है. इस पुल का निर्माण पांच साल से भी कम समय में हुआ है.

2018 में इस पुल की आधारशिला रखी गयी थी. पुल के बन जाने से जिले की एक बड़ी आबादी दुमका शहर के 14-15 किलोमीटर नजदीक आ गयी है.

पुल बनने से पहले मकरमपुर से दुमका जिला मुख्यालय की दूरी 30 किलोमीटर से भी अधिक थी. अब यह दूरी मात्र 15 किलोमीटर की ही है.

पहले दुमका शहर आने के लिए मसलिया प्रखंड के कोलारकोंदा पंचायत के मकरमपुर समेत दर्जनों गांव के ग्रामीणों को काफी घुमकर दुमका आना पड़ता था, लेकिम पुल बन जाने के बाद से लोग सीधे मकरमपुर से कुमड़ाबाद होते हुए दुमका पहुंच पा रहे हैं.

मकरमपुर सहित कई गांव ऐसे हैं, जो पहले दुमका शहर से सटे थे. यानी नदी आवागमन में बाधक नहीं थी. मसानजोर डैम बनने के बाद बीच का इलाका डूब गया, तो मकरमपुर की आधी आबादी डैम के डूबे क्षेत्र के उस पार रह गयी थी. एक तरह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. अब पुल बन जाने से ऐसे मसानजोर विस्थापित अब अपने सगे-संबंधियों से मिलने आने-जाने में परेशान नहीं होंगे.

नौका से जाने की या घुमावदार रास्ते से जाने की जरूरत नहीं रहेगी. कॉलेज आने-जाने में युवाओं को सहुलियत होगी, तो व्यापार-रोजी-रोजगार भी समृद्ध होगा.

पहुंच पथ सहित 2.800 किलोमीटर लंबे इस पुल की चौड़ाई 16 मीटर हैं. हालांकि, बीच में सात स्पैन के बीच पुल को 30 मीटर चौड़ा किया गया है. जो सेल्फी प्वाइंट से लेकर पार्किंग जोन भी साबित होगा. इस पुल के निर्माण में लगभग 198.11 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. बनते के साथ ही यह पुल सैलानियों को भी आकर्षित कर रहा है.

एक नजर में देखें झारखंड का सबसे लंबा पुल की स्थित

नदी का नाम : मयूराक्षी

पुल की कुल लंबाई : 2340 मीटर

एप्रोच सहित लंबाई : 2800 मीटर

चौड़ाई : 45 स्पैन में 16 मीटर और 7 स्पैन में 30 मीटर

स्पैन की संख्या : 52

पियर्स की संख्या : 51

कार्य आरंभ : 12.02.2018

कार्य समाप्ति : 31.03.2023

लागत : 198.11 करोड़

बनवाने वाला विभाग : स्टेट हाइवे ऑथोरिटी ऑफ झारखंड (शाज)

संवेदक कंपनी : राजवीर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version