काठीकुंड. आगामी हूल दिवस को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से दुमका सांसद नलिन सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा और शिकारीपाड़ा विधायक आलोक कुमार सोरेन उपस्थित रहे. सभी ने हूल दिवस के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए इसे जन-जन तक पहुंचाने और भव्य आयोजन सुनिश्चित करने की अपील की. सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि हूल दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारे पूर्वजों की बलिदानी याद है. इसे व्यापक जनभागीदारी के साथ मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है. जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने युवा कार्यकर्ताओं से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की और कहा कि पंचायत स्तर पर इसकी जानकारी और आमंत्रण सुनिश्चित की जाए. विधायक आलोक कुमार सोरेन ने बताया कि हूल दिवस पर इस वर्ष भी ऐतिहासिक भोगनाडीह की पैदल यात्रा जत्था यहां से गुजरेगा, जिसका स्वागत हमें करना है. हूल दिवस के दिन काठीकुंड प्रखंड स्तर पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम और सभा आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि शहीद सिदो-कान्हू की बलिदानी गाथा नयी पीढ़ी को बताना बेहद ज़रूरी है. बैठक को सांसद प्रतिनिधि जोन सोरेन ने भी संबोधित किया. इस दौरान सचिव सिमोन टुडू, गौरीशंकर भगत, हेमंत भगत, मनोहर अग्रवाल, मो सकील, जियालाल भगत, सुरेश भगत, बालकिशोर, जीवनेश सोरेन, फंटूश भगत, मनोहर अग्रवाल, रजनीश कुमार, सलीम अंसारी, मलय मोदी, यूसुफ अंसारी, संतोष सेन समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें