झामुमो अपने लिए राजनीति करती है, आदिवासी, दलित व गरीबों के लिए नहीं: बाबूलाल

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और भाजपा सरकार बनाने के लिए प्रत्याशी परितोष सोरेन के लिए जनता से वोट की अपील की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 6:10 PM
an image

संवाददाता, दुमका

आदिवासियों पर बोले:

मरांडी ने कहा कि भाजपा के प्रयासों से ही झारखंड को अलग राज्य का दर्जा मिला. भाजपा ने संताली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कर उसे मान्यता दिलायी और जनजातीय मंत्रालय का गठन किया. देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति का गौरव भी भाजपा के नेतृत्व में ही संभव हुआ. मरांडी ने कहा कि आदिवासियों को सबसे पहले अटल बिहारी वाजपेयी ने सम्मान दिया, और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं.

बेरोजगारी व झामुमो के पुराने वादों पर निशाना:

भाजपा की भावी याेजनाओं को रखा:

मरांडी ने भाजपा की भावी योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि भाजपा की सरकार बनते ही महिलाओं को ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत हर महीने 2,100 रुपये दिये जाएंगे. साथ ही उन्हें 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा, और पर्व-त्योहारों पर दो सिलेंडर मुफ्त में दिए जायेंगे. भाजपा की सरकार बनने पर 21 लाख पक्के मकानों का निर्माण और भूमिहीन गरीबों को जमीन का आवंटन किया जायेगा. सहायक पुलिस और पारा शिक्षकों को स्थायी रोजगार देने और वेतन बढ़ाने के आश्वासन भी दिये गये.

कांग्रेस व झामुमो पर बोला हमला:

जनता से की अपील:

मरांडी ने जनता से अपील की कि वे हेमंत सोरेन से यह पूछें कि भाजपा ने कब और कहाँ किसी की जमीन पर कब्जा किया. उन्होंने कहा कि यदि किसी जमीन पर उनके शासन के दौरान गलत तरीके से कब्जा हुआ हो, तो भाजपा उसे वापस दिलवाने का वचन देती है. मरांडी ने जनता से भाजपा को समर्थन देने का आह्वान करते हुए कहा कि इस बार भाजपा की सरकार बनाकर झारखंड को बिचौलियों और भ्रष्टाचार से मुक्त किया जाये. सभा में प्रत्याशी परितोष सोरेन, विधानसभा प्रभारी रविकांत मिश्र, जिला अध्यक्ष गौरव कांत, रामनारायण भगत, सुभाषीष चटर्जी आदि मौजूद थे.

जनसभा. शिकारीपाड़ा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

भाजपा सत्ता में आयी तो सहायक पुलिस-सहायक शिक्षक न्यूनतम अर्हता के साथ रिक्त पदों के विरुद्ध किये जायेंगे बहाल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version