अचेतावस्था में मिले झामुमा कार्यकर्ता की मौत, जांच में जुटी पुलिस

अचेतावस्था में मिले झामुमा कार्यकर्ता की मौत, जांच में जुटी पुलिस

By ANAND JASWAL | April 16, 2025 8:45 PM
an image

प्रतिनिधि, रानीश्वर रानीश्वर थाना क्षेत्र के सुखजोड़ा गांव के रहने वाले झामुमो कार्यकर्ता विश्वजीत धीवर (35) उर्फ बिट्टू की इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात करीब 10 बजे दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क पर रानीश्वर बाजार के पास तालाब के समीप विश्वजीत बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने यह देखकर 108 एंबुलेंस को फोन किया. इसके बाद बेहोशी की हालत में ही उसे रानीश्वर सीएचसी में भर्ती कराया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नदियानंद मंडल ने बताया कि घायल बेहोशी की स्थिति में था. प्राथमिक इलाज के बाद उसे सिउड़ी रेफर कर दिया गया. सुखजोड़ा के ग्रामीण तथा झामुमो कार्यकर्ता जीवन मंडल से मिली जानकारी के अनुसार घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सिउड़ी से वर्धमान रेफर किया गया था. लेकिन वर्धमान ले जाते समय रास्ते में ही उसकी हालत और बिगड़ गई, जिससे उसकी मौत हो गयी. सिउड़ी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर गुरुवार को परिजनों को सौंप दिया जायेगा. इस संबंध में थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि युवक घायल अवस्था में रानीश्वर के पास मिला था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. रानीश्वर बाजार के पास तालाब के किनारे विश्वजीत कैसे पड़ा, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. वह किसी वाहन की टक्कर से घायल हुआ या किसी अन्य कारण से अचेत पड़ा था, यह जांच का विषय है. जानकारी के अनुसार मृतक के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. घर में विधवा मां हैं और पत्नी गर्भवती हैं. मृतक मछली पालन कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था और झामुमो का सक्रिय कार्यकर्ता भी था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version