सरैयाहाट. खरीफ फसल पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरुवार को हो गया. जेएसएलपीएस के माध्यम से आजीविका कृषि सखियों के लिए आयोजित शिविर में खरीफ फसलों में लगने वाले रोगों का उपचार जैविक विधि से तैयार दवाइयों के इस्तेमाल करने पर विशेष जोर दिया गया. आजीविका कृषि सखियां अपने गांव घर में जाकर किसानों को लाभान्वित करने का काम करेंगी. प्रशिक्षण सत्र में 25 पंचायत के आजीविका कृषि सखियां उपस्थित थीं. प्रशिक्षण में बीपीएम मुरली मोहन दास, संकुल समन्यवक जयकांत प्रसाद नरेश कुमार मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें