कैंपस : यूजी नामांकन के लिए अंतिम तिथि 30 जून तक बढ़ी

पोर्टल पर तकनीकी परेशानी की वजह से वीसी ने लिया निर्णय.

By ANAND JASWAL | June 24, 2025 7:08 PM
feature

संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने स्नातक (यूजी) सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 जून कर दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तथा तकनीकी कारणों से चांसलर पोर्टल की कार्यप्रणाली धीमी होने के कारण लिया है. पूर्व में अंतिम तिथि 24 जून 2025 निर्धारित की गयी थी. पर बड़ी संख्या में छात्रों द्वारा यह शिकायत की जा रही थी कि तकनीकी कारणों से वे आवेदन प्रक्रिया समय पर पूर्ण नहीं कर पा रहे हैं. इस स्थिति की गंभीरता को समझते हुए कुलपति प्रो कुनुल कांडिर के निर्देश पर, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ जयनेंद्र यादव ने औपचारिक अधिसूचना जारी कर आवेदन तिथि को 30 जून तक बढ़ा दिया दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version