झारखंड के दुमका में पेट्रोल छिड़ककर नाबालिग को जिंदा जलानेवाले दोनों दोषियों को उम्रकैद की सजा
दुमका में शाहरुख हुसैन व छोटू उर्फ नईम ने घर में सोयी नाबालिग पर खिड़की से पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी. पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने के बाद नाबालिग गंभीर रूप से झुलस गयी थी. रिम्स में उसने दम तोड़ दिया था. ये मामला 23 अगस्त 2022 का है.
By Sameer Oraon | March 28, 2024 6:14 PM
दुमका, आनंद जायसवाल: झारखंड की उपराजधानी दुमका के जरूवाडीह में 17 वर्षीया नाबालिग को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला देनेवाले चर्चित पेट्रोलकांड में अदालत ने गुरुवार को सजा के बिंदु पर सुनवाई की. प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो रमेश चंद्रा की अदालत ने दोषी शाहरुख हुसैन और मो नईम अंसारी उर्फ छोटू को उम्रकैद की सजा सुनायी. ये मामला अगस्त 2022 का है. 19 मार्च को अदालत ने दोनों आरोपियों को दोषी करार दिया था.
दुमका कोर्ट में 51 लोगों की हुई थी गवाही दुमका जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह पोक्सो न्यायालय के विशेष न्यायाधीश रमेश चंद्रा की अदालत में 4 बजे से सजा के बिंदु पर सुनवाई शुरू हुई. इससे पहले 3.16 बजे मृतका की बहन और जीजा कोर्ट पहुंच गए थे. उसके पहले पिता भी कोर्ट पहुंच गए थे. ठीक 3.58 बजे सेंट्रल जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों की पेशी 4 बजे हुई. जेल से हाथ उठाकर दोनों ने बारी-बारी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. बता दें कि दुमका पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और सेंट्रल जेल में दोनों बंद थे. मुख्य आरोपी शाहरुख हुसैन और उसके सहयोगी मोहम्मद नईम और छोटू की गुरुवार को दुमका की अदालत में पेशी हुई. सजा के बिंदु पर सुनवाई के बाद अदालत ने सजा सुनायी. दुमका की अदालत में इस मामले में स्पीडी ट्रायल चला था. कुल 51 लोगों की गवाही हुई थी. इसके बाद अदालत ने दोनों आरोपियों को दोषी करार दिया था.
घर में सोयी नाबालिग पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी थी आग शाहरुख हुसैन व छोटू उर्फ नईम ने घर में सोयी हुई नाबालिग पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी. 23 अगस्त 2022 को नाबालिग घर में सोयी हुई थी. इसी दौरान खिड़की से पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी. पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने के बाद नाबालिग गंभीर रूप से झुलस गयी थी. बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था. इस हादसे में नाबालिग की हालत नाजुक हो गयी थी. उसने इलाज के दौरान रिम्स में दम तोड़ दिया था. मौत से पहले मृतका ने रिम्स (रिम्स) में मजिस्ट्रेट को बयान दिया था. इसमें उसने बताया था कि वारदात को शाहरुख हुसैन व छोटू उर्फ नईम ने अंजाम दिया है. दिल दहला देनेवाली इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की थी और दोनों को जेल भेज दिया था.
यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .