Home झारखण्ड दुमका लैब से कंप्यूटर समेत कई उपकरण की चोरी, प्राथमिकी दर्ज

लैब से कंप्यूटर समेत कई उपकरण की चोरी, प्राथमिकी दर्ज

0
लैब से कंप्यूटर समेत कई उपकरण की चोरी, प्राथमिकी दर्ज

उत्क्रमित उच्च विद्यालय लकड़ापहाड़ी में ग्रिल काट कर अज्ञात चोरों ने दिया घटना को अंजाम प्रतिनिधि, जामा जामा थाना क्षेत्र के अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय लकड़ापहाड़ी के आइसीटी लैब में अज्ञात चोरों ने कंप्यूटर आदि की चोरी कर ली है. जानकारी के अनुसार प्रभारी प्रधानाध्यापिका सिसलिया मुर्मू ने जामा थाने को आवेदन दिया है कि विद्यालय बंद रहने के दौरान आइसीटी लैब के खिड़की का ग्रिल काटकर अज्ञात चोरों ने लैब में रखे कंप्यूटर के मॉनिटर समेत अन्य उपकरण की चोरी कर ली है. बताया कि 25 दिसंबर से 6 जनवरी तक विद्यालय में छुट्टी थी. 7 जनवरी को विद्यालय खुला. दूसरे दिन 8 जनवरी को छात्रों का कंप्यूटर एग्जाम कराने के लिए आइसीटी का कमरा खोला गया तो चोरी की घटना सामने आयी. इसी क्रम में पता चला कि पीछे की खिड़की का ग्रिल कटा है. जामा पुलिस ने कांड संख्या 02/25 दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version