रामगढ़. प्रखंड कार्यालय सभागार में अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार महतो की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. इसमें जून, जुलाई व अगस्त के लिए राशन कार्ड धारक उपभोक्ताओं के बीच अग्रिम खाद्यान्न वितरण की समीक्षा करते प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि डीलर हर हाल में 30 जून के पूर्व जून व जुलाई के खाद्यान्न का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें. साथ ही जिन विक्रेताओं को अगस्त के खाद्यान्न की आपूर्ति डीएसडी एजेंसी द्वारा हो चुकी है, वैसे विक्रेता अगस्त के खाद्यान्न का वितरण भी प्रारंभ करें. बीएसओ ने खाद्यान्न वितरण के समय इ- पॉश मशीन से निकलने वाली पर्ची लाभार्थियों को उपलब्ध कराने का निर्देश विक्रेताओं को दिया. उपभोक्ताओं के बीच खाद्यान्न का निर्धारित मात्रा में वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी विक्रेता द्वारा उपभोक्ताओं को कम अनाज देने की शिकायत मिलती है, तो विक्रेता के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने विक्रेताओं से अपनी दुकान की भंडार पंजी, विक्री पंजी, सूचना एवं शिकायत पंजी के साथ-साथ डिस्प्ले बोर्ड को प्रतिदिन अद्यतन करने तथा दुकान परिसर में स्वच्छता का विशेष ख्याल रखने तथा आपूर्ति विभाग द्वारा शिकायतों के निवारण के लिए जारी टोल फ्री नंबर को दुकान की बाहरी दीवार पर लगाने का निर्देश भी दिया. समीक्षा बैठक में प्रखंड के सभी लक्षित जन वितरण प्रणाली के लाइसेंसधारी विक्रेताओं के साथ महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित दुकानों की संचालक महिलाएं शामिल थी.
संबंधित खबर
और खबरें