30 को दुमका आयेंगे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री, तैयारी शुरू

जिले में मंडल अध्यक्ष के चयन को लेकर रायशुमारी पूरी कर ली गयी है.

By NITIN KUMAR | March 24, 2025 8:23 PM
an image

भाजपा के मंडल अध्यक्ष में युवा नेतृत्व को मिलेगी प्राथमिकता

भाजपा द्वारा संगठन पर्व मनाया जा रहा है. इसके तहत जिले में मंडल अध्यक्ष के चयन को लेकर रायशुमारी पूरी कर ली गयी है. नामों को प्रदेश नेतृत्व को भेजा जाना है. संगठन पर्व की बाबत दुमका पहुंचे जिला चुनाव अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने दुमका परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि भाजपा संगठन को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. पार्टी के निर्देशानुसार मंडल अध्यक्ष पद के लिए तीन नाम तय किये जायेंगे, जिसमें महिला का नाम अनिवार्य रूप से शामिल होगा. उन्होंने कहा कि मंडल स्तर पर चयनित नामों को प्रदेश संगठन को भेजा जायेगा. प्रदेश नेतृत्व की स्वीकृति के बाद विधिवत रूप से मंडल अध्यक्षों की घोषणा की जायेगी. श्री सिंह ने कहा कि भाजपा की रीढ़ उसके कार्यकर्ता हैं. पार्टी ने तय किया है कि 35 से 45 वर्ष आयु वर्ग के ऊर्जावान युवाओं को मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा को प्रखंड स्तर पर ऐसे सशक्त अध्यक्षों की जरूरत है, जो आम जनता की समस्याओं को उठायें और उनके समाधान के लिए पूरी ताकत से संघर्ष करें. उन्होंने बताया कि 30 मार्च को केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ दुमका आयेंगे. वे चुनाव दृष्टिकोण से पर्यवेक्षक के रूप में जिले का दौरा करेंगे. संगठन की स्थिति का जायजा लेंगे. उनके मार्गदर्शन में भाजपा की सांगठनिक मजबूती को और अधिक धार दी जायेगी. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद,सह चुनाव अधिकारी बबलू मंडल एवं जिला मीडिया सह प्रभारी नवल किस्कू उपस्थित थे.

राज्य सरकार की विफलताओं का खामियाजा भुगत रही जनता

शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड की जनता हेमंत सरकार की विफलताओं का खामियाजा भुगत रही है. वृद्धा व दिव्यांग पेंशन जैसी कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया गया है, जिससे हजारों जरूरतमंद लोग परेशान हैं. सरकार सिर्फ “मंईयां सम्मान योजना ” का प्रचार-प्रसार कर जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि संगठन पर्व के तहत भाजपा का संकल्प है कि हर बूथ पर संगठन को मजबूत किया जाएगा और जनता के हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version