विधायक ने 32.11 करोड़ से बननेवाले डिग्री कॉलेज का किया शिलान्यास

पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने सरैयाहाट के लोगों को डिग्री काॅलेज की सौगात देते हुए रविवार को प्रखंड के कोठिया निपनिया में कॉलेज निर्माण का शुभारंभ किया. निर्माण झारखंड भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा 32 करोड़ 11 लाख की राशि से कराया जायेगा. 21 माह के अंदर भवन बनकर तैयार हो जायेगा.

By ANAND JASWAL | May 18, 2025 8:10 PM
an image

11 करोड़ की लागत से बनेंगी पांच ग्रामीण सड़कें, कार्य शुरू प्रतिनिधि, सरैयाहाट पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने सरैयाहाट के लोगों को डिग्री काॅलेज की सौगात देते हुए रविवार को प्रखंड के कोठिया निपनिया में कॉलेज निर्माण का शुभारंभ किया. निर्माण झारखंड भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा 32 करोड़ 11 लाख की राशि से कराया जायेगा. 21 माह के अंदर भवन बनकर तैयार हो जायेगा. उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि कार्य प्राक्कलन के अनुसार होनी चाहिए. गुणवत्ता में कमी नहीं होनी चाहिए. जिस भी संवेदक द्वारा इसका निर्माण निगम कराये. वह इन सभी चीजों पर ध्यान देना दें. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के 11 करोड़ की राशि से निर्माण कराये जाने वाले पांच सड़क निर्माण का भी शिलान्यास किया. इनमें बंदरा से लोहमड़वा तक 2.6 किमी सड़क, समय गांव से झोपा तक 5.8 किमी सड़क, आरईओ स्थित समय झोपा से बाबूपुर तक 1.1 किमी सड़क, चंपागढ़ से कारूडीह भाया जोकेला एवं बंदरी 10.9 किमी सड़क एवं पीडब्ल्यूडी सड़क कुरमाहाट से लकड़बांक तक 3.5 किमी सड़क निर्माण शामिल है. श्री यादव ने कहा कि वे सरैयाहाट के सभी क्षेत्रों में विकास करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश राम, वरिष्ठ कांग्रेसी विजय कुमार तिवारी, जिला परिषद सदस्य बालमुकुंद यादव, सुबोध यादव, विनोद यादव, पुरुषोत्तम सिंह, अशोक यादव, दीपक कुमार यादव, प्रकाश यादव, प्रदीप मंडल, विनय मंडल आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version