दुमका : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दुमका स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर ईडी के कामकाज के तरीके पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इडी ने जब सात घंटे तक पूछताछ कर ली तो फिर से समन का कोई मतलब नहीं है, उसी दिन ही कुछ और घंटे सवाल वह पूछ सकती थी. श्री ठाकुर ने कहा कि एक मुख्यमंत्री की अपनी व्यस्तता होती है. उनकी अपनी गरिमा होती है, जिसे इडी तार-तार कर रहा है. इससे झारखंड की जनता में आक्रोश है. जनता सबकुछ देख-समझ रही है. उन्होंने कहा कि इडी आज पार्टी विशेष की अनुषांगिक इकाई के रूप में काम कर रही है. कुछ नेताओं के इशारे पर उन्हें खुश करने का काम कर रही है. राजेश ठाकुर ने कहा कि इडी केंद्र सरकार के मातहत काम करती है. आज देश में झारखंड को बदनाम किया जा रहा है. यहां के आदिवासी मुख्यमंत्री को बदनाम किया जा रहा है, जहां कहीं भी विपक्षी दलों की सरकार है. इडी की कार्रवाई वहीं पर हो रही है. उन्होंने कहा कि इडी से उनकी गुजारिश है कि यह संस्था इस्तेमाल होने से बचे.
संबंधित खबर
और खबरें