इडी से मेरी गुजारिश, इस्तेमाल होने से बचिए : राजेश ठाकुर

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर संगठन के नेताओं के साथ बैठक की. बताया कि संताल परगना से होकर भी यात्रा गुजरेगी, उसे ज्यादा से ज्यादा सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2024 2:17 AM
feature

दुमका : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दुमका स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर ईडी के कामकाज के तरीके पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इडी ने जब सात घंटे तक पूछताछ कर ली तो फिर से समन का कोई मतलब नहीं है, उसी दिन ही कुछ और घंटे सवाल वह पूछ सकती थी. श्री ठाकुर ने कहा कि एक मुख्यमंत्री की अपनी व्यस्तता होती है. उनकी अपनी गरिमा होती है, जिसे इडी तार-तार कर रहा है. इससे झारखंड की जनता में आक्रोश है. जनता सबकुछ देख-समझ रही है. उन्होंने कहा कि इडी आज पार्टी विशेष की अनुषांगिक इकाई के रूप में काम कर रही है. कुछ नेताओं के इशारे पर उन्हें खुश करने का काम कर रही है. राजेश ठाकुर ने कहा कि इडी केंद्र सरकार के मातहत काम करती है. आज देश में झारखंड को बदनाम किया जा रहा है. यहां के आदिवासी मुख्यमंत्री को बदनाम किया जा रहा है, जहां कहीं भी विपक्षी दलों की सरकार है. इडी की कार्रवाई वहीं पर हो रही है. उन्होंने कहा कि इडी से उनकी गुजारिश है कि यह संस्था इस्तेमाल होने से बचे.

दुमका से होकर गुजरेगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर संगठन के नेताओं के साथ बैठक की. बताया कि संताल परगना से होकर भी यात्रा गुजरेगी, उसे ज्यादा से ज्यादा सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी की यह यात्रा लोगों को न्याय प्रदान करने के लिए आयोजित की गयी है, जिसे जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड के 13 जिलों से होकर यात्रा गुजरेगी और वे यहां कुल 804 किलोमीटर तय करेंगे. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस यात्रा का लाभ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिलेगा.

Also Read: दुमका पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आज पुलिस लाइन में करेंगे झंडोत्तोलन

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version