Home झारखण्ड दुमका राष्ट्रीय लोक अदालत में 10762 वादों का निष्पादन, 73 करोड़ के समझौते

राष्ट्रीय लोक अदालत में 10762 वादों का निष्पादन, 73 करोड़ के समझौते

0
राष्ट्रीय लोक अदालत में 10762 वादों का निष्पादन, 73 करोड़ के समझौते

दुमका कोर्ट. प्रभारी पीडीजे सह डीएलएसए अध्यक्ष शत्रुंजय कुमार सिंह के निर्देश पर शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय के न्याय सदन में किया गया. डीएलएसए सचिव उत्तम सागर राणा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए कुल छह बेंचों का गठन किया गया था. इसमें बेंच नंबर-1 में एडीजे तृतीय राजेश सिन्हा, अधिवक्ता ओमियो मांझी, बेंच नंबर-2 में चतुर्थ एडीजे सुरेंद्रनाथ मिश्रा, अधिवक्ता सूर्य प्रकाश और कुमार प्रभात, बेंच नंबर-3 में सीजेएम अनूप तिर्की, अधिवक्ता नीलकंठ झा और धर्मवीर मिश्रा, बेंच नंबर-4 में एसडीजेएम मोहित चौधरी, अधिवक्ता कामोद नारायण झा और अनिल कुमार, बेंच नंबर-5 में न्यायिक दंडाधिकारी आदित्य, कार्यपालक दंडाधिकारी विनीत कुमार व अधिवक्ता नीरज कुमार दीक्षित तथा बेंच नंबर-6 में जिला उपभोक्ता फोरम सदस्य नीलमणि मराण्डी, अधिवक्ता दीपिका मुर्मू और रितेश कुमार सिंह उपस्थित थे. राष्ट्रीय लोक अदालत में मुख्य रूप से पारिवारिक वाद, दुर्घटना वाद, लैंड एक्विजिशन, एमएसीटी, सिविल अपील, क्रिमिनल अपील, बैंक रिकवरी, लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट, क्रिमिनल केस, माइनिंग केस, प्री-लिटिगेशन मैटर, पुलिस एक्ट, माइनर एक्ट, एक्सीक्यूटिव केस, सर्टिफिकेट केसेस, कंज्यूमर फोरम केसेस आदि शामिल हैं. इस प्रकार कुल छह बेंचों से 10762 वादों का समझौते के आधार पर निष्पादन करते हुए कुल 73,40,70,972 रुपए की राशि के समझौते किये गये. साथ ही लोक अदालत में पहुंचे विभिन्न गांवों के लोगों के लिए विधिक जागरूकता हेतु एक स्टॉल भी लगाया गया एवं कानूनी पुस्तकों तथा पंपलेट का भी वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version