दुमका. जिला परियोजना में डीइओ भूतनाथ रजवार ने सभी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. राज्य स्तरीय टीम प्रभारी सुरेश महतो ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ जिला भ्रमण की सूचना और प्राप्तियों को साझा किया. उन्होंने बताया कि सभी शिक्षकों को ड्रॉप बॉक्स और शिशु पंजी सर्वे के टोला की अवधारणा को स्पष्ट रूप से बताये जाने की आवश्यकता है. शिक्षक के द्वारा मध्याह्न भोजन का एसएमएस कब भेजा जायेगा, उसके समय का निर्धारण स्पष्ट हो. अस्पष्टता के कारण शिक्षक बहुत-सी गलतियां कर रहे हैं. उन्होंने संकुल साधन सेवी के द्वारा सही रिपोर्ट नहीं किये जाने का मुद्दा उठाया. कहा कि सभी सीआरपी यदि समय पर सही रिपोर्ट दें तो बहुत सारी समस्याओं को तत्काल सुलझाया जा सकता है. श्री रजवार ने सभी प्रखंडों को निर्देश दिया कि इसका कड़ाई से पालन हो. डीएसई आशीष कुमार हेंब्रम ने महीने में दो बार संकुल स्तर पर बैठक कर शिक्षकों से सही प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया.डीइओ ने बताया कि केवल कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन के लिए बच्चियों को कृत्रिम रूप से छीजित करने की परिपाटी को समाप्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए भी कुछ विद्यालय गलत तरीके अपना रहे हैं, ऐसे शिक्षकों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एडीपीओ देवेश कुमार सिन्हा ने ऐसे विद्यालयों को चिह्नित करने का निर्देश दिया जहां अभी भी बच्चे जमीन पर बैठ रहे हैं. क्या जिले में अभी भी कोई ऐसा विद्यालय है उसका पता लगाने ओर वहां विद्यालय ग्रांट से दरी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. एसीपी सुबल चंद्र कपूर ने छात्रों के प्रोग्रेशन पर चर्चा की. इस अवसर पर राज्य कार्यालय के सहयोगी मुद्दसर आलम, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम सुंदर मोदक, अमर प्रकाश टूटी, रंजन डॉन, वंदना भट्ट, फील्ड मैनेजर सूरज पांडेय सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें