रानीश्वर. बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने बुधवार को टीम के साथ पाथरा पंचायत में 15वें वित्त आयोग के तहत योजनाओं का निरीक्षण किया. पाथरा गांव के तौफीक अली के घर के सामने जलमीनार अधिष्ठापन योजना का निरीक्षण किया गया. योजना भौतिक रूप से पूर्ण पाया गया तथा ग्रामीणों द्वारा इसका उपयोग किया जा रहा है. योजना के लाभुक समिति द्वारा बताया गया कि पंचायत के मुखिया द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त रतन तालाब में स्नानघाट निर्माण योजना का निरीक्षण किया गया. इस योजना के लाभुक समिति द्वारा भी बताया गया कि मुखिया द्वारा राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में उपस्थित पंचायत सचिव तारा बास्की से पूछताछ करने पर पता चला कि पंचायत में ऐसी कई योजनाएं है जो भौतिक रूप से पूर्ण हो चुकी है और कुछ योजनाओं में कार्य चल रहा है. पंचायत सचिव के स्तर से उक्त योजनाओं में भुगतान हेतु डिजिटल हस्ताक्षर किया गया है परंतु मुखिया द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है. इसके परिणामस्वरूप योजनाओं में भुगतान नहीं होने के कारण व्यय प्रतिशत भी कम है और योजनाएं पूर्ण नहीं दिख पा रही है. वाउचर अपलोड करते हुए भुगतान कर दिया गया है परंतु कई बार कहने के बावजूद द्वितीय हस्ताक्षर के रूप में मुखिया द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है. इसके लिए मुखिया कल्पना कुमारी को स्पष्टीकरण किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें