अब परीक्षा के दौरान नहीं बाधित होगी पीजी की कक्षाएं

मल्टीपर्पज बिल्डिंग दिग्घी कैंपस में एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक फेज-1 के पीछे फूलो झानो मेडिकल कालेज की ओर बना है. मल्टीपर्पज बिल्डिंग में एक साथ 1500 व्यक्ति किसी समारोह का हिस्सा बन सकते हैं.

By ANAND JASWAL | May 25, 2025 6:38 PM
feature

गुड न्यूज. मल्टीपर्पज बिल्डिंग में एक साथ 1500 छात्र दे पायेंगे विश्वविद्यालय कैंपस में परीक्षा

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के दिग्घी कैंपस के अंदर बना मल्टीपर्पज बिल्डिंग जल्द ही उपयोग में आने लगेगा. यह मल्टीपर्पज बिल्डिंग दिग्घी कैंपस में एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक फेज-1 के पीछे फूलो झानो मेडिकल कालेज की ओर बना है. मल्टीपर्पज बिल्डिंग में एक साथ 1500 व्यक्ति किसी समारोह का हिस्सा बन सकते हैं. छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा आयोजित की जा सकती है. मल्टीपर्पज बिल्डिंग के बन जाने से विश्वविद्यालय को किसी भी समारोह के आयोजन में पंडाल आदि के लिए लाखों रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं रह जायेगी. डबल गैलरी वाले बिल्डिंग का उपयोग समारोह के अलावा विभिन्न प्रकार के सेमिनार व सम्मेलनों के लिए भी किया जा सकेगा. एक साथ इतने सारे विद्यार्थी परीक्षा दे पायेंगे, तो कक्षाएं भी प्रभावित होने से बच पायेगी. ऐसे में सत्र विलंब वाली स्थिति से भी मुक्ति मिल जायेगी. बता दें कि जब शहर के अंदर जिला प्रशासन का कन्वेंशन सेंटर नहीं बना था, तब सामान्य तौर पर विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह और अपने स्थापना दिवस के समारोह में जब पंडाल बनवाता था. तो उसमें छह से सात लाख रुपये का खर्च हो जाया करता था.

सात करोड़ से 2022 के अगस्त में बन गया था भवन

तीन साल पहले दिग्घी कैंपस में लगभग सात करोड़ रुपये की लागत से यह मल्टीपर्पज भवन अगस्त 2022 में ही बनकर तैयार हो गया था. केवल उपस्कर की खरीद नहीं हो पायी थी. अब यहां के लिए लगभग साढ़े सात सौ ड्यूएल डेस्क, अतिथियों व गणमान्य लोगों के बैठने के लिए लगभग एक सौ एक्जिक्यूटिव चेयर लगवाये जा रहे हैं. ग्राउंड फ्लोर की गैलरी में लगभग पांच सौ ड्यूएल डेस्क लगा दिया गया है. शेष ड्यूएल डेस्क ऊपर की गैलरी में लगवाये जाने हैं. हालांकि इतने बड़े हाल में एयर कंडिशन नहीं लगा है. इसमें एयर कंडिशन लगवाने पर भी विचार किया जा रहा है. हालांकि भवन तक पहुंचने के लिए एप्रोच रोड का भी निर्माण कराया जाना बेहद ही जरूरी है.

आठ कमरे भी बनवाये गये हैं प्रथम व निचले तल में

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version