Bottom News : पदाधिकारी-कर्मियों ने ली दुमका को नशामुक्त बनाने की शपथ

जागरुकता रथ 26 जून तक जिले के सभी 10 प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में जाकर आमजन को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करेगा.

By ANAND JASWAL | June 10, 2025 7:35 PM
an image

नशामुक्त समाज बनाने के लिए उपायुक्त ने किया एलइडी जागरुकता रथ को रवाना संवाददाता, दुमका नशा मुक्त समाज की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए समाहरणालय परिसर से उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने तीन एलईडी जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये जागरूकता रथ 26 जून तक जिले के सभी 10 प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में जाकर आमजन को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करेगा. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति की सेहत के लिए घातक है, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक तानेबाने को भी नुकसान पहुंचाता है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे राज्यव्यापी नशा मुक्ति अभियान के तहत जिले के कोने-कोने तक जनजागरुकता फैलाना आवश्यक है. ताकि हर व्यक्ति इस बुराई के विरुद्ध सजग हो सके. उन्होंने बताया कि एलइडी वैन के माध्यम से ऑडियो-विजुअल सामग्री, नाट्य प्रस्तुति, डॉक्यूमेंट्री फिल्मों तथा स्लोगनों के जरिये जनसमुदाय को नशे के खिलाफ जागरूक किया जायेगा. यह पहल विशेष रूप से युवाओं, किशोरों तथा ग्रामीण समुदायों को ध्यान में रखते हुए संचालित की जा रही है. मौके पर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों, कर्मियों ने नशामुक्त जिला बनाने की शपथ ली. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने सभी को शपथ दिलायी. उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे इस अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं और अपने क्षेत्रों में नशा मुक्ति का माहौल तैयार करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version