बेझिझक अपनी समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत करायें

दुमका सदर प्रखंड में जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहा कि योजनाएं सिर्फ कागज तक सीमित नहीं रहे, लोगों को धरातल पर सरकार की कल्याणकारी योजनाएं दिखाई दे.

By ANAND JASWAL | June 20, 2025 9:15 PM
feature

दुमका प्रखंड की गोलपुर पंचायत में जन-संवाद का आयोजन, बोले उपायुक्त संवाददाता, दुमका दुमका सदर प्रखंड में जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहा कि योजनाएं सिर्फ कागज तक सीमित नहीं रहे, लोगों को धरातल पर सरकार की कल्याणकारी योजनाएं दिखाई दे. इस उद्देश्य के साथ जिला प्रशासन कार्य कर रहा है. समय पर जन-जन तक सरकार की योजना पहुंचे. यह जिला प्रशासन की जिम्मेवारी है. उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी गांव में इसी प्रकार से कैंप का आयोजन किया जायेगा. हर जरूरतमंद व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले. इसे सुनिश्चित करने का कार्य किया जायेगा. जिला प्रशासन का प्रयास रहा है कि आमजनों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द दूर किया जाये. अपनी समस्याओं, परेशानी को बेझिझक बताएं ताकि उसे नियमानुसार ढंग से दूर किया जा सके. इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी गौतम मोदी ने 150 वीं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं पीएम जनमन अन्तर्गत योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से बताया. कहा कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाएं सभी जनजातीय समूह तक पहुंचे इसके लिए लगभग 600 कैंप का आयोजन पूरे जिले में किया जायेगा. कैंप के माध्यम से जनजातीय ग्राम में सभी सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से योग्य लाभुकों को आच्छादित करने का कार्य किया जायेगा. जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने अबुआ आवास, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, चापाकल मरम्मत, जल मीनार की मरम्मत से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया. इस संबंध में उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व पंचायत सचिव को आवश्यक निर्देश दिया. कहा कि अविलंब समस्याओं को दूर किया जाये. पेयजल की समस्याओं को दूर करने के लिए 15वीं वित्त आयोग की राशि का उपयोग करें. इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पंचायत के मुखिया एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version