बीरभूम, मुकेश तिवारी : झारखंड से पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट आ रही एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इसमें 50 यात्री घायल हो गए. घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये सभी लोग दुमका जिले के आलूदोहा से रामपुरहाट जा रहे थे. घटना शुक्रवार (तीन नवंबर) को शाम चार बजे के करीब बीरभूम जिले में रामपुरहाट में हुई. यह इलाका झारखंड की सीमा से सटता है. घटना की सूचना मिलने के बाद रामपुरहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. क्षतिग्रस्त यात्री बस से घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर उन्हें रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना झारखंड और रामपुरहाट के बीच स्थित हरिपुर और बिनान गढ़िया ग्राम के पास हुई है. बस के यात्रियों ने बताया कि चालक नशे में था. बस की स्पीड काफी ज्यादा थी. तभी हरिपुर और बिनान गढ़िया के बीच सड़क पर मौजूद एक कलवर्ट के पास अनियंत्रित होकर बस पलट गई.
संबंधित खबर
और खबरें