मूसलधार बारिश में बक्शीबांध मुहल्ले के लोगों को भारी परेशानी

मंदिर और स्कूल जाने वाले लोगों, खासकर बच्चों को, जलजमाव और गंदगी के कारण भारी परेशानी हो रही है. लोग मजबूरी में उसी जमा हुए गंदे पानी से होकर निकलने को विवश हैं.

By ANAND JASWAL | July 15, 2025 8:27 PM
an image

दुमका नगर. उपराजधानी दुमका में सोमवार की रात से लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. विशेष रूप से कुम्हारपाड़ा और बक्शी बांध मोहल्ले के निवासी भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है, जिससे दैनिक जीवन प्रभावित हो गया है. बक्शी बांध मोहल्ले के लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर परिषद और उपायुक्त कार्यालय में आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया है, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ. मोहल्ले के समीप स्थित काली मंदिर में पूजा-अर्चना करने में भी श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बारिश के बाद सड़कों पर कीचड़ भर जाता है, जिससे आवागमन बाधित होता है. कुम्हारपाड़ा ठेका बाबा इलाके में स्थित शिव मंदिर और एक विद्यालय भी प्रभावित हो रहे हैं. मंदिर और स्कूल जाने वाले लोगों, खासकर बच्चों को, जलजमाव और गंदगी के कारण भारी परेशानी हो रही है. लोग मजबूरी में उसी जमा हुए गंदे पानी से होकर निकलने को विवश हैं. स्थानीय निवासी शोभा वर्मा बताती हैं कि लगातार बारिश के चलते सड़क पर पानी भर जाता है, जो घरों में भी प्रवेश कर जाता है. इससे न केवल आने-जाने में दिक्कत होती है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी जोखिम भी बढ़ गए हैं. स्थानीय प्रशासन से निवेदन है कि जल्द से जल्द इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान किया जाए. सुनीता देवी, निशू, गोपाल, राजू व सुशीला देवी बतातीं हैं कि पानी जमा होने के कारण वे लोग समय पर काम पर नहीं निकल पाते हैं. वहीं बक्शीबांध मोहल्ले के अजय पाठक, वीणा देवी, बेबी देवी व रीना देवी ने समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version